विराट बड़े जोकर हैं...राहुल वैद्य का विराट पर तंज, पुराने मामले को उठाकर फंसे सिंगर! जानें पूरा मामला
विराट कोहली ने हाल ही में अवनीत कौर की इंस्टाग्राम फोटो को किया था लाइक;
नई दिल्ली। पिछले दिनों विराट कोहली अवनीत कौर को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। दरअसल विराट कोहली ने कुछ दिन पहले अवनीत कौर की इंस्टाग्राम फोटो पर लाइक किया था। जिसके बाद किक्रेटर ने सफाई दी थी। उन्होंने बताया था कि उन्होंने जानबूझकर उनके फोटो को लाइक नहीं किए बल्कि ये Algorithm की वजह से हुआ। ऐसे में कोहली के इन दावों पर सिंगर राहुल वैद्य ने सवाल खड़ा किया और उन्हें ट्रोल भी किया।
क्या बोले राहुल
राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए विराट कोहली का मजाक उड़ाया। उन्होंने लिखा कि, मैं आज कहना चाहता हूं कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि Algorithm बहुत सारी तस्वीरें लाइक करे जो मैंने नहीं की तो जो भी लड़की हो, प्लीज इसके बारे में पीआर न करें क्योंकि ये मेरी गलती नहीं है। ये इंस्टाग्राम की गलती है, ठीक है?
इससे पहले राहुल ने एक और स्टोरी शेयर करते हुए विराट द्वारा खुद के ब्लॉक होने पर भी तंज कसा और उसको Algorithm बता कर उसका मजाक उड़ाया। साथ ही कहा कि तो दोस्तों विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक कर दिया है। जैसा मैने आपको बताया था। तो मुझे लगता है कि वो भी इंस्टाग्राम की ही गलती होगी। वो विराट कोहली ने ब्लॉक नहीं किया होगा। इंस्टाग्राम के Algorithm ने बोला होगा विराट कोहली को मैं तेरी तरफ से राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देती हूं।
विराट को जोकर कहने पर फैंस से हुए ट्रोल
राहुल इंस्टा स्टोरी पर लिखा "विराट कोहली के फैन तो विराट से भी बड़े जोकर हैं।" जिसके बाद से विराट के फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रिया दें रहे हैं। एक फैन ने लिखा रिलैक्स गाइज, फेम चाहिए भाई को। वहीं दूसरे ने शायद तुम अच्छे आदमी नहीं हो इसलिए उन्होंने तुमको ब्लॉक किया। एक फैन ने कहा घुटनों के बल लोकप्रिय होने की भीख मांग रहे हो।
विराट कोहली फोटो लाइक पर दी थी सफाई
कोहली ने अवनीत की फोटो लाइक के बाद एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए सफाई देते हुए लिखा था "मैं ये साफ करना चाहता हूं कि फीड क्लीन करते समय, ऐसा लगता है किAlgorithm ने गलती से एक इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है। इसके पीछे बिल्कुल भी कोई इरादा नहीं था। मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि कोई गैर जरूरी धारणा न बनाई जाए। आपके समझने के लिए धन्यवाद।"