विराट कोहली ने अपने नाम किया बड़ा कीर्तिमान! सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के इस रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
नई दिल्ली। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ODI में बड़ा कीर्तिमान रच दिया। रोहित शर्मा के 26 रन बनाकर आउट होने के बाद मैदान पर उतरे विराट कोहली ने तेजी से 25 रन बटोरते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 28000 रन पूरे कर लिए हैं। हालांकि आज विराट अपना शतक बनाने से चूक गए। उन्होंने आज 93 रनों की शानदार पारी खेली थी।
दुनिया के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज
बता दें कि विराट यह मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने यह बड़ा कारनामा किया था। विराट कोहली अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 28 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का बहुत बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त किया।
कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा
वहीं सचिन तेंदुलकर ने 644 पारियों में 28000 रन पूरे किए थे जबकि कुमार संगाकारा ने यह कमाल 666 पारियों में किया था। विराट ने 624वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया। इसके कुछ देर बाद ही विराट कोहली ने कुमार संगकारा का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, विराट ने अपनी पारी के दौरान तेजी से 42 रन अपने खाते में करते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा।
तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का है वर्ल्ड रिकॉर्ड
विराट के अब तीनों फॉर्मेट में कुल 28017 रन हो गए हैं। वहीं, कुमार संगकारा ने तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 28016 रन बनाए थे। भारत के महान सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। सचिन ने 664 मैचों की 782 पारियों में 48.25 की औसत से 34357 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने शानदार करियर में 100 शतक और 164 अर्धशतक जड़े।