नई दिल्ली। करीब 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे विराट कोहली पिच पर कमाल नहीं कर पाए है। वह महज 6 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होते ही पूरे स्टेजियम में सन्नाटा हो गया। उनको रेलवे के तेज गेंदबाज एच. सांगवान ने बोल्ड कर दिया।
वहीं, इससे पहले विराट कोहली ने आखिरी बार 2012 में गाजियाबाद में वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई वाली दिल्ली टीम के लिए सुरेश रैना की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश टीम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। उस वक्त कोहली ने पहली पारी ने 14 रन बनाए। दूसरी पारी में 43 रन बनाकर भुवनेश्वर की गेंद पर आउट हो गए थे।