NDA गठबंधन में ये क्या हो रहा है? संजय निषाद ने कहा-भाजपा को हमसे फायदा नहीं है, तो गठबंधन तोड़ दे...

सरकार में सहयोगी दलों की भूमिका खास है, ओम प्रकाश राजभर की पार्टी हो अथवा राष्‍ट्रीय लोक दल कोई भी दल हो अपने वोट दिलवाते हैं।;

By :  Aryan
Update: 2025-08-26 12:47 GMT

लखनऊ। यूपी में चुनाव को लेकर सियासी हलचल काफी तेज हो गई है। सत्‍ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर तो आरोप लगाते ही हैं, लेकिन अब अपनी पार्टी में भी पलटवार जुबानी जंग चल रही है। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि अगर भाजपा को लगता है कि हमसे फायदा नहीं हो रहा है, तो गठबंधन तोड़ दे।

सपा-बसपा के नेता से नुकसान का डर

निषाद पार्टी के अध्‍यक्ष संजय निषाद ने बगैर किसी नेता का नाम लिए कहा कि क्यों छुटभैय्ये नेता से हमला करवा रहे हैं, अपशब्‍द करवा रहे हैं। अगर आपको लगता है कि निषाद पार्टी के साथ गठबंधन से फायदा नहीं होता है, तो गठबंधन तोड़ दो।

सरकार में सहयोगी दलों की भूमिका खास

उन्‍होंने कहा कि सरकार में सहयोगी दलों की भूमिका खास है, ओम प्रकाश राजभर की पार्टी हो अथवा राष्‍ट्रीय लोक दल कोई भी दल हो अपने वोट दिलवाते हैं। आगे संजय निषाद ने कहा कि हमने शरूआत मछुआरों की लड़ाई अकेले लड़ी थी, लेकिन आज यह देश स्तर पर आंदोलन का रूप ले चुका है। उन्‍होंने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा को बाहरी दलों से आए नेताओं से सावधान रहना चाहिए, सपा-बसपा से आए नेता भाजपा की साख हिला सकते हैं।


Tags:    

Similar News