Breaking News: वैष्णो देवी के अर्धकुंवारी में भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल
जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में बारिश से तबाही का मंजर देखने को मिला है। कटरा में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के नजदीक भूस्खलन की घटना सामने आई है। अर्धकुंवारी में भूस्खलन की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 अन्य घायल हो गए। वहीं इसकी जानकारी श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दिया है। साथ ही कहा गया कि बचाव कार्य जारी है।
निचले इलाके और सड़कें जलमग्न
दरअसल, अधिकारियों के अनुसार, क्षेत्र की अधिकांश नदियां और नाले खतरे के निशान के आसपास या उससे ऊपर बह रहे हैं, जिससे कई निचले इलाके और सड़कें जलमग्न हो गई हैं। रामबन जिले के चंदरकोट, केला मोड़ और बैटरी चश्मा की पहाड़ियों से पत्थर गिरने की घटनाओं के चलते एहतियातन जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।