इंतजार खत्म! 15 सितंबर को पीएम मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, एक दर्जन से अधिक शहरों को होगा फायदा

Update: 2025-08-26 11:08 GMT

पूर्णिया। पूर्णिया एयरपोर्ट का आखिरकार इंतजार खत्म होने वाला है। जहां पूर्णिया और आस-पास के लोग काफी लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे। वहीं 15 सितंबर को पीएम मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। दरअसल, बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एक प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी है। जायसवाल ने बताया कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्णिया आएंगे। पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

इन शहरों को होगा फायदा

बता दें कि पूर्णिया और इसके आस-पास के कई शहरों के लोग हवाई यात्रा के लिए पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट जाते हैं। पूर्णिया शहर से बागडोगरा एयरपोर्ट जाने में तीन से चार घंटे का समय लगता है जबकि पूर्णिया के आसपास के अन्य शहरों से और भी ज्यादा समय लगता है। अब पूर्णिया एयरपोर्ट बन जाने से सहरसा, कटिहार, मधेपुरा, सुपौल, बनमनखी, बिहारीगंज, रानीगंज, मुरलीगंज, मानसी, खगरिया, त्रिवेणीगंज, फारबिसगंज, अररिया, किशनगंज के लोगों को फायदा होगा।

सीमांचल को हजारों करोड़ रुपये का देंगे उपहार

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर तीसरे चरण में तीन, सात एवं आठ सितंबर को राजग का 42 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन होगा। इसके लिए 14 टीमें गठित की गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। इसके साथ ही सीमांचल को हजारों करोड़ रुपये का उपहार देंगे।

Tags:    

Similar News