जातीय जनगणना कराने को लेकर सीएम नीतीश ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद, तो तेजस्वी ने कहा-लालू यादव की जीत

चिराग ने तेजस्वी के बयान पर कहा कि जिसको जो क्रेडिट लेना है वो ले लें'।;

Update: 2025-04-30 13:20 GMT

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने देश में जातीय जनगणना कराने का फैसला लिया है। वहीं पीएम के इस फैसले पर देश के अलग- अलग नेताओं ने बयान दिया है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इसके लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा है कि यह हमारी पुरानी मांग रही है जबकि तेजस्वी यादव ने इसको लेकर कहा कि यह हमारी, समाजवादियों और लालू यादव की जीत है।

विभिन्न वर्गों के लोगों की संख्या का चलेगा पता

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से विकास योजनाएं बनाने में मदद मिलेगी। जाति जनगणना कराने का केंद्र सरकार का फैसला स्वागतयोग्य है। जाति जनगणना कराने की हमलोगों की मांग पुरानी है। यह बेहद खुशी की बात है कि केन्द्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का निर्णय किया है।

उन्होंने आगे लिखा, जाति जनगणना कराने से विभिन्न वर्गों के लोगों की संख्या का पता चलेगा जिससे उनके उत्थान एवं विकास के लिए योजनाएं बनाने में सहूलियत होगी। इससे देश के विकास को गति मिलेगी। जाति जनगणना कराने के फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी का अभिनंदन तथा धन्यवाद।

समाजवादियों और लालू यादव की जीत

बता दें कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यह हमारी 30 साल पुरानी मांग थी। यह हमारी, समाजवादियों और लालू यादव की जीत है। इससे पहले, बिहार के सभी दलों ने पीएम से मुलाकात की थी, लेकिन उन्होंने हमारी मांग को स्वीकार नहीं किया था। इतना ही नहीं तेजस्वी ने आगे कहा कि कई मंत्रियों ने इससे इनकार किया, लेकिन यह हमारी ताकत है कि उन्हें हमारे एजेंडे पर काम करना है।

चिराग पासवान ने पीएम को दिया धन्यवाद

वहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि यह बहुत बड़ा और ऐतिहासिक फैसला है और इसके लिए मैं अपनी पार्टी की ओर से अपने पीएम को धन्यवाद देता हूं। आज मेरे पीएम ने हमारी मांग पूरी की है जो लंबे समय से लंबित थी। हालांकि चिराग ने तेजस्वी के बयान पर कहा कि जिसको जो क्रेडिट लेना है वो ले लें'। लेकिन ये वही लोग हैं जो हम पर और हमारे प्रधानमंत्री पर उंगली उठा रहे थे और कह रहे थे कि हम जाति जनगणना नहीं करेंगे।

Tags:    

Similar News