Rain dance करते समय कहां मालूम था कि कुछ देर में काल के गाल में समा जाएगा परिवार, हापुड़ हादसा के ठीक पहले का देखें वीडियो

हादसे के समय दानिश बच्चों को लेकर गुलावटी क्षेत्र के मीठेपुर गांव में जंगल में बने स्विमिंगपूल में नहाकर लौट रहे थे।;

Update: 2025-07-03 12:18 GMT


हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी का दिल दहला दिया। ऐसे में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें हादसे से पहले तक पूरा परिवार रेन डांस कर रहा था। Viral Video में दानिश की पत्नी भी खूब एंजॉय करती दिख रही है, लेकिन उसे क्या पता था कि यह उसका दानिश के साथ मौत के पहले का रेन डांस साबित होगा। इस भयानक हादसे में दानिश समेत चार मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई।

जानिए क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के हाफिजपुर क्षेत्र में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार मासूम बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक रॉन्ग साइड से आ रहे कैंटर ने दानिश की बाइक को बुरी तरह रौंद दिया और दानिश के साथ उसकी दो बेटियां छह वर्षीय माहिरा और पांच वर्षीय समायरा के आठ वर्षीय भतीजा समर और उसका आठ वर्षीय दोस्त माहिम भी हमेशा के लिए मौत के गाल में समा गए। यह हादसा बुधवार देर रात साढ़े 10 बजे यह हादसा हाफिजपुर के पास हुआ। हादसे के समय दानिश बच्चों को लेकर गुलावटी क्षेत्र के मीठेपुर गांव में जंगल में बने स्विमिंगपूल में नहाकर लौट रहे थे।

आरोपी चालक की जांच में जुटी पुलिस

हादसे की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कैंटर चालक मौके से फरार हो गया, जबकि वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है। सीओ अनीता सिंह ने बताया कि चालक की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के घरों में चीख-पुकार मच गई। एक ही परिवार के कई लोगों की एक साथ मौत ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। पुलिस पूरे मामले में गंभीरता दिखा रही है।

Tags:    

Similar News