पैरासिटामोल के इस्तेमाल को लेकर ट्रंप के दावे को WHO ने किया खारिज, ट्रंप ने गर्भवती महिलाओं के लिए पैरासिटामोल को बताया था खतरनाक

WHO के मुताबिक पैरासिटामोल को प्रेग्नेंसी में लेना सुरक्षित माना जाता है।;

By :  Aryan
Update: 2025-09-23 14:00 GMT

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक गर्भवती महिलाओं को पैरासिटामोल का उपयोग नहीं करना चाहिए, लेकिन WHO ने इस बात का खंडन किया है। ट्रंप ने दावा किया है कि प्रेग्नेंसी के दौरान पैरासिटामोल लेने से बच्चों में ऑटिज्म और अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर होने के चान्स अधिक होते हैं।

डब्ल्यूएचओ ने ट्रंप के दावे को किया खारिज

डब्ल्यूएचओ ने ट्रंप के दावे को खारिज करते हुए कहा कि प्रेग्नेंसी के दौरान पैरासिटामोल का इस्तेमाल करने से बच्चों में ऑटिज्म बढ़ने के एक भी सबूत अब तक नहीं मिले हैं। WHO के मुताबिक पैरासिटामोल को प्रेग्नेंसी में लेना सुरक्षित माना जाता है। लेकिन इसे डॉक्टर की देखरेख में लिया जाए।

यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी ने भी ट्रंप के दावे को बताया गलत

जानकारी के मुताबिक WHO के प्रवक्ता तारिक जासारेविक ने जेनेवा में कहा कि टीकों से ऑटिज्म नहीं होता है, बल्कि उससे जान बचाई जाती है। इस बात को साइंस ने साबित भी किया है। ऐसी बातों पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए। वहीं, यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी ने भी कहा कि ट्रंप ने जो दावा किया वो निराधार हैं, अभी तक कोई सबूत नहीं है।

FDA ने कहा

FDA ने अब तक कोई चेतावनी जारी नहीं की है कि पैरासिटामोल से ऑटिज्म होता है। एफडीए ने स्पष्ट कहा है कि अभी तक ऐसा कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है जो कि ट्रंप के दावे को पूरी तरह सही साबित कर सके।


Tags:    

Similar News