प्रेमिका संग सहेली की 6 महीने की बच्ची का गला क्यों रेता ? इस प्रश्न का जवाब क्यों नहीं ढूंढ़ पा रही है Delhi police

पुलिस सोनम के लिवइन पार्टनर निखिल को हत्यारा मानकर जांच कर रही है;

By :  Aryan
Update: 2025-07-09 08:16 GMT

नई दिल्ली। North Delhi के Civil Lines में स्थित इलाका मजनू का टीला F Block में मंगलवार दोपहर छह माह की मासूम यशिका और सोनम (22) नाम की युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सूत्रों के मुताबिक जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने कहा कि सोनम पिछले 15-20 दिनों से अपनी सहेली लक्ष्मी के घर रह रही थी। मंगलवार को दोपहर में लक्ष्मी अपनी दूसरी बेटी को स्कूल लेने गई थी। तब यशिका और सोनम दोनों ही घर पर अकेली थीं। उन्हें अकेला पाकर हत्यारे ने वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस सोनम के लिवइन पार्टनर निखिल को हत्यारा मानकर जांच कर रही है।

लिवइन पार्टनर निखिल आया था

पुलिस की जांच में पता चला कि कमरे में निखिल आया था। पुलिस की दो टीमों को उसकी तलाश में उत्तराखंड भेज दिया गया है। निखिल मूलरूप से उत्तराखंड के तिमारपुर का रहने वाला है। निखिल एक रेस्तरां में काम करता था।

नैनीताल की वासी थी सोनम

सोनम मूलरूप से उत्तराखंड के नैनीताल की रहने वाली थी। पुलिस ने सोनम के परिजनों को सूचना दे दी है। जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि मंगलवार दोपहर तकरीबन 1.00 बजे उनकी टीम को वारदात की सूचना मिली। घटनास्थल पर पुलिस को मकान की पहली मंजिल के एक कमरे में खून से लथपथ दो लाशें मिलीं।

सोनम लिवइन में निखिल के साथ रह रही थी

सोनम पिछले 5-6 वर्षों से अपने लिवइन पार्टनर निखिल के साथ ए-ब्लॉक में रह रही थी। दोनों के बीच विवाद हुआ तो वह लक्ष्मी के घर पर रहने लगी थी। लक्ष्मी और दुर्गेश अपनी दो बेटियां यशिका और दीया के साथ मोहन सिंह के मकान में रहते हैं।

लक्ष्मी बेटी को स्कूल से लाने गई थी

मंगलवार दोपहर दुर्गेश दुकान पर था, लक्ष्मी अपनी बेटी दीया को स्कूल से लेने गई थी। जब स्कूल से घर पहुंची तो कमरे में मासूम बेटी यशिका और सहेली सोनम को लहूलुहान देखकर चीख पड़ी। रोते हुए लक्ष्मी ने पति को कॉल किया फिर पुलिस को सूचना दी।

Tags:    

Similar News