शाहरुख-सलमान की फिल्म ‘Tiger Vs Pathaan’ क्यों टली? रणबीर कपूर की Dhoom 4 से क्या है कनेक्शन?

आदित्य चोपड़ा का मानना है कि स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों की कहानी रिपीट हो रही है और इनमें नए प्वॉइंट ऑफ व्यू की जरुरत है;

By :  Divyanshi
Update: 2025-06-10 15:00 GMT

मुंबई। आदित्य चोपड़ा की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘धूम’ के अगले पार्ट का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस बॉलीवुड की एक्शन फ्रेंचाइजी की अब तक तीन फिल्में आ चुकी हैं। साल 2004 में ‘धूम’ आई थी। वहीं, 2006 में ‘धूम 2’ और 2013 में ‘धूम 3’ आई थी। लेकिन फिल्म के चौथे पार्ट के लिए फैंस को काफी इंतजार करना पड़ रहा है।

लेकिन अब फैंस का ये इंतजार जल्द ही खत्म हो दिख रहा है। दरअसल, यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की ‘धूम 4’ को लेकर एक अपडेट सामने आया है। हाल ही में खबरें आई थीं कि ‘धूम 4’ में रणबीर कपूर लीड रोल निभाएंगे और फिल्म के डायरेक्ट अयान मुखर्जी ‘वॉर 2’ के बाद ‘धूम 4’ का प्री-प्रोडेक्शन शुरु कर देंगे।

शाहरुख-सलमान की फिल्म टली?

इसी बीच अब एक और अपडेट आ रहा है कि मेकर्स ने रणबीर की ‘धूम 4’ की वजह से वाईआरएफ के ही बैनर तले बनने वाली सलमान खान और शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ को हॉल्ड पर डाल दिया है। मेकर्स फिल्म की कहानी में बदलाव चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा का मानना है कि स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों की कहानी रिपीट हो रही है। नए प्वॉइंट ऑफ व्यू की जरुरत है। हालांकि, इन खबरों को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है।

फिल्म में होगा ग्लोबल एक्शन

बताया जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा राइटर श्रीधर राघवन के साथ मिलकर धूम 4 की स्क्रिप्ट फाइनल करने में जुटे हैं। आदित्य चोपड़ा ‘धूम 4’ की स्टोरी और स्क्रीनप्ले में खुद पूरी तरह इंवॉल्व हैं। फिलहाल स्टोरी ड्राफ्ट पर काम चल रहा है। कैरेक्टर को फिल्म के लीड रणबीर कपूर के ऑरा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। साथ ही, फिल्म को ग्लोबल लेवल एक्शन को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया जा रहा है। बता दें कि इस फिल्म की कहानी यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स से अलग होगी।

Tags:    

Similar News