IPL 2026 खेलेंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान, या लगेगी रोक? जानें क्या है BCCI का स्टैंड
नई दिल्ली। भारत-बांग्लादेश में इस समय रिश्ते नाजुक चल रहे है। ऐसे में मुस्ताफिजुर रहमान के आईपीएल में खेलने पर बीसीसीआई (BCCI) ने अपना रुख साफ कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि फिलहाल उन पर कोई आधिकारिक प्रतिबंध नहीं है और वह आईपीएल 2026 में खेलेंगे। BCCI ने 'वेट एंड वॉच' की नीति अपनाई है और वो सरकार के निर्देशों का इंतजार कर रहा है। बता दें कि उन्हें हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने नीलामी में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था।
क्या है बीसीसीआई का स्टैंड
जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि मुस्ताफिजुर रहमान पर कोई आधिकारिक प्रतिबंध नहीं है। उन्होंने कहा, "हमें यह समझना होगा कि यह एक नाजुक स्थिति है। हम हमेशा राजनयिक स्थितियों पर सरकार के संपर्क में रहे हैं और ऐसा कुछ नहीं सुना है जिससे हमें बांग्लादेश के खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए मजबूर होना पड़े। मुस्ताफिजुर आईपीएल में खेलेंगे"।
क्या है विवाद
यह मामला भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते तनाव और सोशल मीडिया पर बहिष्कार के दबाव के बाद सामने आया, जिसमें कुछ धार्मिक संगठनों ने मैचों में बाधा डालने की धमकी भी दी थी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल के पूरे सीज़न में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) दे दिया है। हालांकि, उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ राष्ट्रीय टीम की वनडे सीरीज़ के लिए थोड़े समय के लिए वापस लौटना होगा।