एक बार फिर विवादों में फंसे यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, जाने क्या है वजह
मुंबई। फेमस पॉडकास्टर और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया एक बार फिर विवादों में है। दरअसल भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जिसके बाद यूजर्स भड़के हुए हैं।
क्या है विवादित पोस्ट
बता दें कि बीते 10 मई को रणवीर इलाहाबादिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई सारे पोस्ट शेयर की। इसमें से एक पोस्ट में वह पाक के लोगों से माफी मांगते दिखें। रणबीर ने लिखा था "प्यारे पाकिस्तानी भाइयों और बहनों मुझे इसके लिए कई भारतीयों से नफरत मिलेगी लेकिन यह कहना जरूरी है कई भारतीयों की तरह मेरे दिल में भी आपके लिए नफरत नहीं है। हम में से कई लोग शांति चाहते हैं।" इसके बाद से लोग रणवीर को खरी खोटी सुना रहे हैं। हालांकि बाद में उन्होंने सभी पोस्ट को डिलीट कर दिया।
पाक सेना और ISI भी बोले यूट्यूबर
रणवीर ने अपनी पोस्ट में पाक सेना का जिक्र करते हुए लिखा आपका देश सरकार नहीं चलाती है। इसे आपकी सेना और आपकी गुप्त सेवा चलती है। इन दो खलनायकों ने आजादी के बाद से आपकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है। वो लगातार भारत में आतंकवादी हमलो के लिए भी जिम्मेदार हैं। दिल से सॉरी अगर लग रहा है कि हम नफरत फैला रहे हैं।
रणवीर पर भड़के लोग
रणवीर कि इस पोस्ट के बाद यूजर्स ने खूब खरी खोटी सुनाई। एक यूजर ने लिखा तुम जेल में ठीक थे। वहीं दूसरे ने लिखा तुम पाकिस्तान में ही रहो। तीसरे ने लिखा पोस्ट डिलीट क्यों की अब डर रहा है। एक ने कहा कि इसे अनफॉलो करो।