गर्दा उड़ा दिए भइया... ब्लॉगर के बाद राइडर बने तेजू भईया, कार से भी महंगी है इनकी बाइक

बिहार की राजनीति में अपने अलग अंदाज के लिए मशहूर जनशक्ति जनता दल सुप्रीमो तेज प्रताप यादव ने सुपरबाइक क्लब में एंट्री मार ली है।;

Update: 2025-12-17 10:30 GMT

पटना। सुपरबाइक्स का जुनून केवल हीरो तक सीमित नहीं रहा है, अब ये चलन भारतीय राजनीति के गलियारों में भी अपनी रफ्तार पकड़ रहा है। बिहार की राजनीति में अपने अलग अंदाज के लिए मशहूर जनशक्ति जनता दल सुप्रीमो तेज प्रताप यादव ने सुपरबाइक क्लब में एंट्री मार ली है। तेज प्रताप यादव अपने परिवार से अलग रह रहे हैं। विधानसभा चुनाव में भी उनकी हार हो गई। लेकिन फिर भी वो निजी जिंदगी में बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। वो रोज अपना व्लॉग्स बनाकर अपने फॉलोअर्स का मनोरंजन करते नजर आते हैं। दरअसल तेजप्रताप ने एक वीडियो अपने पर्सनल अकाउंट पर डाला है, जिससे उनके प्रशंसक काफी तारीफ कर रहे हैं।

महंगी बाइक कावासाकी निंजा पर की सवारी

बता दें कि तेजप्रताप अपनी महंगी बाइक कावासाकी निंजा की सवारी करते दिख रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म 'धूम' वाला गाना चल रहा है। हेलमेट लगाकर तेज प्रताप पूरी तरह से किसी प्रोफेश्नल बाइकर के लुक में दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ में काली बाइक पर शायद उनका बॉडीगार्ड है।

प्रशंसकों ने कहा 'राइडर भइया'

उनके प्रशंसक उनके पोस्ट पर एक से एक कमेंट कर रहे हैं। कोई उन्हें 'राइडर भइया' कह रहा है तो कोई कह रहा है कि 'लाल फूल नीला फूल, तेजू भइया ब्यूटीफुटल, एक शख्स ने कमेंट किया अरे 'गर्दा उड़ा दिए भइया'।

Tags:    

Similar News