जेलेंस्की के भी बदले सुर, भारत पर लगे अमेरिकी टैरिफ को ठहराया सही

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने ट्रंप के टैरिफ का समर्थन करते हुए कहा कि कई यूरोपीय देश आज भी रूस से तेल और गैस खरीद रहे हैं, जो सही नहीं है। रूस के साथ व्यापार पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए।;

Update: 2025-09-08 06:04 GMT

नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच तनाव की स्थिति है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। बता दें कि भारत अकेला नहीं है, जिसके ऊपर ट्रंप ने टैरिफ लगाई हुई है, बल्कि भारत समेत कई देशों पर भारी टैरिफ लगा रखा है। वहीं, अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी ट्रंप के टैरिफ पर उनका समर्थन किया है। जेलेंस्की का कहना है कि टैरिफ लगाकर ट्रंप ने बिल्कुल सही किया।

क्या बोले जेलेंस्की

अमेरिकी पत्रकार ने सवाल पूछते हुए कहा कि SCO समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन की मीटिंग का जिक्र किया। ये तीनों चीन में एससीओ समिट के दौरान मिले थे। क्या ट्रंप का टैरिफ वाला प्लान उलटा पड़ गया है। इसके जवाब में जेलेंस्की ने कहा, ''रूस से सौदा करने वाले देशों पर टैरिफ लगाना बिल्कुल सही है।'' यूक्रेनी राष्ट्रपति ने ट्रंप के टैरिफ का समर्थन करते हुए कहा कि कई यूरोपीय देश आज भी रूस से तेल और गैस खरीद रहे हैं, जो सही नहीं है। रूस के साथ व्यापार पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए।

अमेरिका बढ़ाएगा रूस पर प्रतिबंध

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान कर दिया है कि वे रूस के खिलाफ सेकेंडरी सैंक्शन लगाने वाले हैं. उन्होंने कहा है कि वे इसके लिए तैयार हैं। ट्रंप प्रशासन के कई सलाहकार खुलकर भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। उनका कहना है कि भारत के रूस से तेल खरीदने की वजह से ही रूस की वॉर मशीन को पैसा मिल रहा है। हालांकि चीन के मामले में वे इतना खुलकर नहीं बोलते हैं, जिसकी आलोचना अमेरिका में ही कई बार हो चुकी है।

Tags:    

Similar News