पतंजलि का निवेशकों को तोहफा! 1 शेयर पर 2 शेयर फ्री…
कंपनी ने हाल ही में 2:1 बोनस शेयर देने का ऐलान किया था;
नई दिल्ली। आज यानी गुरुवार को पतंजलि फूड्स के शेयर करीब 595 रुपया के आस-पास ट्रेड कर रहा है जबकि कल ये 1,802.25 पर बंद हुए थे। इन शेयरों की कीमत में आई गिरावट की वजह बोनस शेयर की घोषणा है। बता दें, कंपनी ने हाल ही में 2:1 बोनस शेयर देने का ऐलान किया था। इसके मुताबिक प्रति शेयर पर आपको दो नए शेयर फ्री में मिले हैं। अर्थात अगर आपके पास 10 शेयर पहले से ही हैं, तो बोनस शेयर मिलने के बाद आपके पास 30 शेयर हो जाएंगे।
एक्स-बोनस
एक्स-बोनस उसे कहते हैं उस तारीख के बाद शेयर को खरीदना जब कंपनी बोनस शेयर देने वाली होती है। लेकिन जब आपको उस बोनस का हक नहीं मिल पाता है। पतंजलि फूड्स ने 17 जुलाई 2025 को कहा था कि वह अपने निवेशकों को 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने वाला है। मतलब अगर आपके पास एक शेयर है, तो आपको दो और मुफ्त शेयर मिल जाएंगे। कंपनी ने इसके लिए आज यानी 11 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट रखी थी।
बोनस के हकदार
इसके तहत जो निवेशक 11 सितंबर तक अपने शेयर रखते हैं, वे इस बोनस के हकदार बनेंगे। लेकिन जो निवेशक इस तारीख के बाद शेयर खरीदेंगे, उन्हें बोनस शेयर नहीं दिया जाएगा। यह एक सिस्टमैटिक प्रोसेस होता है, जिसमें निवेशकों के कुल शेयरों के मूल्य पर लंबे समय में कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। इसका उद्देश्य शेयर की मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ाना होता है।
कंपनी की मौजूदा स्थिति
बोनस शेयर ऐलान करने के बाद से पतंजलि फूड्स का कुल शेयर कैपिटल बढ़कर 108.75 करोड़ शेयर हो गया है। कंपनी ने कुल 72.50 करोड़ बोनस शेयर दिए हैं। वहीं शेयरहोल्डिंग में 30 जून 2025 तक प्रमोटर्स के पास कंपनी के 36.70% शेयर थे। जबकि पब्लिक निवेशकों के पास 31.17% हिस्सेदारी है।