अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता की भूकंप ने मचाई तबाही! करीब 800 लोगों की मौत, हजारों लोग घायल
नई दिल्ली। अफगानिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां भूकंप की वजह से बड़ी तबाही की खबर सामने आई है। वहीं 6.0 तीव्रता की भूकंप के कारण अफगानिस्तान में सैकड़ों लोगों के मारे जाने की आशंका है जबकि हजारों लोगों के घायल होने की खबर है।
कुनार और नंगरहार प्रांतों में भूकंप के तेज झटके
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को स्थानीय समयानुसार लगभग आधी रात को कुनार और नंगरहार प्रांतों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके इतने ताकतवर थे कि कई इमारतों को अधिक नुकसान पहुंचा है।
हजार से अधिक लोग घायल हैं
अफगानिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस भूकंप के कारण 800 से अधिक लोगों की जान गई है, जबकि हजार से अधिक लोग घायल हैं। हालांकि आशंका जताई गई है कि दूर-दराज के क्षेत्रों से रिपोर्ट आने के बाद इस संख्या में वृद्धि भी हो सकती है। वहीं, अल जजीरा के अनुसार, भूकंप की वजह से 250 लोगों की जान गई है जबकि 500 से अधिक लोग घायल हैं।