एक लड़की का तीन युवकों से प्रेम करना हुआ खतरनाक साबित, तीन में से एक ने इस कारण से दी जान...

पुलिस ने सुजीत की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Update: 2026-01-14 15:00 GMT

लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी के भीरा क्षेत्र से एक सनसनी वाली खबर आ रही है। दरअसल एक शादीशुदा इंसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि मरने वाले युवक का एक लड़की से प्रेम संबंध था। लेकिन मृतक सुजीत से पहले भी उस लड़की के दो और आशिक थे। जानकारी के मुताबिक, लड़की ने उन दोनों के साथ मिलकर सुजीत पर किसी तरह का दबाव दिया था, जिससे परेशान होकर सुजीत ने सुसाइड कर लिया। बता दें कि मृतक सुजीत ने जहर खाने से पहले पुलिस को कॉल किया था। इस मामले से जुड़ा एक ऑडियो वायरल हो गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

मृतक सुजीत का रूबी से था प्यार

दरअसल, मृतक सुजीत को अपने ही इलाके की रहने वाली रूबी नाम की लड़की से प्यार हो गया था। लेकिन सुजीत को यह जानकारी नहीं थी कि रूबी के पहले से भी दो प्रेमी हैं। इसके बाद रूबी और उसके दोनों प्रेमी सुजीत पर किसी बात का दबाव देने लगे। बराबर सुजीत को धमकियां देकर अपमानित करते थे। इससे तंग आकर सुजीत ने जहर खाने का फैसला किया, इससे पहले उसने 112 नंबर डायल कर पुलिस को कॉल किया और कहा कि वह जहर खाने जा रहा है। इसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक को भी फोन किया।

पुलिस इंस्पेक्टर ने दी जानकारी

सूचना मिलने पर भीरा थाने की पुलिस ने सुजीत से संपर्क किया और उसे थाने आने को कहा। लेकिन सुजीत बारबार जहर खाने की बात बोलता रहा और थाने आने से मना कर दिया। पुलिस ने फौरन उसकी तलाश शुरू की। थोड़ी देर बाद ही थाने से कुछ ही थोड़ी ही दूर पर सुजीत बेहोशी की हालत में मिला। पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया।

एंबुलेंस में ही तोड़ा दम

लेकिन लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने सुजीत की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि लखीमपुर के भीरा थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने सूचना दी थी कि एक महिला और उसके दो साथियों द्वारा उसे परेशान किया जा रहा है, इसी वजह से जहर खा लिया है।


Tags:    

Similar News