नौवीं कक्षा से चला प्रेम-प्रसंग, जवान होते ही दम तोड़ा! प्रेमिका को रेत कर खुद भी दी इस तरह से जान, जानें पूरा मामला

प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या ब्लेड से रेतकर की;

By :  Aryan
Update: 2025-10-02 07:54 GMT

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यह मामला हत्या और आत्महत्या से जुड़ा हुआ है।

दरअसल एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी, उसके बाद उसने अपनी जान भी दे दी। बता दें कि यह घटना काकीनाडा जिले के समरलाकोटा मंडल है। इस घटना से स्थानीय लोग में दहशत फैल गई है। पुलिस छानबीन कर रही है।

स्थानीय लोगों ने दी जानकारी

दरअसल समरलाकोटा मंडल में पनसापाडु के गदेरु नहर के किनारे पर 19 साल के युवक ने अपनी 17 साल की नाबालिग प्रेमिका की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या की उस वक्त की जब वह बाजार गई थी।

युवक ने ट्रेन के नीचे कूदकर दी अपनी जान

इस घटना को अंजाम देने के बाद युवक ने गुडापर्थी के नजदीक ट्रेन के नीचे कूदकर अपनी जान ले ली। मृतक युवक का नान अशोक बताया जा रहा है। मृतक अशोक गोल्लाप्रोलु मंडल के दुर्गाडा का निवासी था और उसकी प्रेमिका भी दुर्गाडा की रहने वाली थी।

पुराना प्रेम-प्रसंग था

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवती काकीनाडा के प्राईवेट कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई करती थी। वह प्रतिदिन बस से आना-जाना करती थी। युवती का नौवीं कक्षा से ही गांव के अशोक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती परीक्षा देने गई थी, उस समय अपने मामा के घर रूकी थी। बता दें कि युवती मंगलवार की शाम से ही गुम थी। परिजनों ने जगह-जगह तलाश किया पर कहीं नहीं मिली।

प्रेमी ने बेरहमी से रेता गला

युवती की हत्या की सूचना मिलते ही उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। परिजनों ने पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराया । उन्होंने युवती की हत्या की जांच की मांग की है। इस मामले पुलिस गहनता से जांच कर रही है।


Tags:    

Similar News