हनुमान जी का एक ऐसा मंदिर जिसके दर्शन मात्र से दूर हो जाते हैं शरीर के सभी रोग, जानें क्या है मान्यता का सच
कन्नड़। कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के गोकर्ण के पास शिराली (Shirali) में स्थित महालसा नारायणी मंदिर के परिसर में एक हनुमान मंदिर है। जिसके बारे में स्थानीय लोगों की अटूट आस्था है कि यहां दर्शन करने से गंभीर बीमारियां भी ठीक हो सकती हैं।
रोग निवारण की मान्यता
भक्तों का मानना है कि इस मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करने से लाइलाज और पुरानी बीमारियां दूर हो जाती हैं। लोग यहां शारीरिक और मानसिक कष्टों से मुक्ति के लिए मन्नत मांगते हैं।
अन्य प्रसिद्ध मंदिर
कर्नाटक में ही आद्यपाद्य आदिनाथेश्वर मंदिर (मंगलुरु के पास) भी बीमारियों, विशेषकर अस्थमा और सांस की तकलीफों को ठीक करने के लिए प्रसिद्ध है, जहां 'गंध प्रसादम' (चंदन का लेप) दिया जाता है।
कर्नाटक का वैद्यनाथेश्वर मंदिर
तुमकुरु जिले के अरेयूर वैद्यनाथेश्वर मंदिर (भगवान शिव का मंदिर) को भी 'चिकित्सा का देवता' माना जाता है। जहां कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के ठीक होने की मान्यता है।