जनसुनवाई के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री पर युवक ने किया हमला!आरोपी हिरासत में, पूछताछ जारी
हमले के बाद दिल्ली पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है;
नई दिल्ली। जनसुनवाई के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर युवक ने हमला किया है। हमले के दौरान आरोपी को हिरासत में लिया गया है। युवक ने रेखा गुप्ता को थप्पड़ मारा था। पुलिस हिरासत में लेकर आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। बीजेपी ने इस हमले की निंदा की है। जन सुनवाई के दौरान हमलावर ने पहले मुख्यमंत्री गुप्ता को कुछ कागज दिए और फिर कथित तौर पर उन पर हमला कर दिया।
मुख्यमंत्री आवास पर जनसुनवाई के दौरान हुई घटना
दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास पर जनसुनवाई के दौरान सीएम रेखा पर हमला किया गया। सीएम हाउस में मुख्यमंत्री रेखा जनसुनवाई कर रही थीं। इसी दौरान 35 साल के एक शख्स ने हमला किया।
पार्टी ने हमले की निंदा की है
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने बताया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार सुबह सिविल लाइंस स्थित उनके सरकारी आवास पर आयोजित 'जन सुनवाई' कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर हमला हुआ। पार्टी सूत्रों ने बताया कि सीएम गुप्ता पर लगभग 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने हमला किया है।