'बारिश को बना दिया मानव निर्मित आपदा', पंजाब सरकार पर बीजेपी नेता का हमला

चुघ ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग ने 15 अप्रैल को ही सामान्य से अधिक बारिश की संभावना जताई थी। वहीं, भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड की तकनीकी समिति ने 23 अप्रैल को जलाशयों में बफर ज़ोन बनाने के लिए पानी का स्तर घटाने की सिफारिश की थी।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-09-05 18:00 GMT

पंजाब में आई बाढ़ को लेकर बीजेपी नेता तरुण चुघ ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की लापरवाही ने सामान्य बारिश को “मानव निर्मित आपदा” में बदल दिया।

मौसम विभाग और तकनीकी समिति की चेतावनी अनदेखी

चुघ ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग ने 15 अप्रैल को ही सामान्य से अधिक बारिश की संभावना जताई थी। वहीं, भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड की तकनीकी समिति ने 23 अप्रैल को जलाशयों में बफर ज़ोन बनाने के लिए पानी का स्तर घटाने की सिफारिश की थी।

लेकिन भगवंत मान सरकार ने पानी छोड़ने की बजाय भाखड़ा डैम के गेट्स पर पुलिस तैनात कर इसे राजनीतिक मुद्दा बना दिया।

अचानक पानी छोड़े जाने से तबाही

चुघ ने आरोप लगाया कि अचानक भाखड़ा डैम से 65,000 क्यूसेक और पोंग डैम से 80,000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण कई गांवों में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई। उन्होंने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री और प्रकाश सिंह बादल मुख्यमंत्री थे, तब सतलुज, ब्यास, रावी और घग्गर नदियों के किनारे मजबूत तटबंध बनाए गए थे। लेकिन अब अवैध खनन और लापरवाही ने इन्हें कमजोर कर दिया है।

तैयारी की कमी और दिल्ली में प्रचार

बीजेपी नेता ने सवाल उठाया कि मानसून से पहले की फ्लड-प्रिपेयर्डनेस मीटिंग्स केवल 17 दिन पहले क्यों की गईं? उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री मान और उनका पूरा मंत्रिमंडल उस समय दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के लिए चुनाव प्रचार कर रहा था, जबकि पंजाब की तैयारी अधूरी थी।

केंद्र सरकार की मदद

चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब की जनता के साथ मजबूती से खड़े हैं। मोदी सरकार ने पंजाब के लिए 11,000 करोड़ रुपये आपदा प्रबंधन फंड से आवंटित किए हैं। अब राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि ‘गिरदावरी’ कराकर प्रभावितों को मुआवजा दिलाए।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया है। साथ ही केंद्र की दो टीमें भी नुकसान का आकलन करने पहुंच चुकी हैं।

Tags:    

Similar News