अबिषेक बजाज हुए बिग बॉस 19 से बाहर, वीकेंड का वार एपिसोड में हुआ डबल एलिमिनेशन
इस हफ्ते शो से एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स को बाहर का रास्ता दिखाया गया।;
बिग बॉस 19 के ताजा वीकेंड का वार एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला। इस हफ्ते शो से एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स को बाहर का रास्ता दिखाया गया। इनमें अभिनेता अबिषेक बजाज और भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी शामिल रहे। सलमान खान ने शो के दौरान दोनों के सफर पर चर्चा की और कहा कि उन्होंने अच्छा खेला, लेकिन दर्शकों के वोट के आधार पर उन्हें बाहर होना पड़ा।
अबिषेक बजाज शुरुआत से ही शो में स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी माने जा रहे थे। उन्होंने कई टास्क में बढ़िया प्रदर्शन किया और कई बार घरवालों से भिड़ते भी दिखे। हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों से उनका गेम कमजोर माना जा रहा था और दर्शकों का समर्थन घटने लगा था। उनके बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने उन्हें ‘अंडररेटेड कंटेस्टेंट’ बताया और कहा कि वह शो में और लंबा सफर तय कर सकते थे।
शो में अब फिनाले की रेस और भी दिलचस्प हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले दिसंबर के पहले हफ्ते में हो सकता है और अब घर में बचे कुछ ही कंटेस्टेंट्स इस खिताब के लिए मुकाबला कर रहे हैं।