Actor Ranbir Kapoor :रणबीर कपूर की 'रामायण' ने रिलीज से पहले ही धमाल मचा दिया, झलक भर से कमा लिए 1000 करोड़, फिल्म को हुआ तगड़ा फायदा
एक्टर रणबीर कपूर भी फिल्म के प्रोडक्शन हाउस में इनवेस्टर बनने को तैयार हैं;
मुंबई। सिनेमा प्रेमी ‘रामायण’ फिल्म को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। जी हां एक्टर रणबीर कपूर, यश और साई पल्लवी की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स द्वारा 3 जुलाई को ‘रामायण’ का टीजर रिलीज किया था। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर राम की भूमिका निभा रहे हैं। जबकि कन्नड़ सुपर स्टार यश रावण की भूमिका में हैं। फिल्म दो भाग में रिलीज होगी।
‘रामायण’ की पहली झलक
रणबीर कपूर और यश की पहली झलक 3 जुलाई 2025 को देखने को मिली थी। जब फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। फिल्म में लागत की बात करें,तो पहले पार्ट की लागत 835 करोड़ और दूसरे की 700 करोड़ बताई जा रही है।
तगड़ी कमाई
आपको बता दूं कि इस फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी और प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा हैं। नितेश तिवारी की इस फिल्म को नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है। अगर ‘रामायण’ के झलक की बात करें तो ये बेहद शानदार रही , महज अपनी पहली झलक से ही 1000 करोड़ की तगड़ी कमाई कर ली है। ये जानना दिलचस्प होगा आखिर कमाल कैसे हुआ? आइए जानते हैं..
प्राइम फोकस स्टूडियो को हुआ मुनाफ़ा
‘रामायण’ की पहली झलक सामने आते ही नमित मल्होत्रा के Prime Focus studio को जबरदस्त फायदा मिला है साथ ही फिल्म रिलीज होने से पहले ही स्टूडियो का luck शेयर बाजार में चमचमाता नजर आया। गौरतलब है कि इस फिल्म के टीजर की वजह से प्राइम फोकस स्टूडियो के मार्केट कैप में जबरदस्त उछाल आया है।
आपको बताते चलूं कि प्राइम फोकस, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में लिस्टेड कंपनी है। कंपनी के बोर्ड द्वारा 462.7 मिलियन इक्विटी शेयर जारी करने की मंज़ूरी मिलने के बाद कंपनी को भारी मुनाफ़ा हुआ। कुल मिलाकर कहा जाए तो ‘रामायण’ ने कंपनी को मजबूती दी। इससे कंपनी के शेयरों की कीमत में 30% की बढ़ोतरी हुई और 25 जून से 1 जुलाई के बीच शेयर की कीमत 113.47 रुपये से बढ़कर 149.69 रुपये हो गई। 3 जुलाई को रामायण की पहली झलक जारी होने के बाद, इसके शेयरों में और भी तेज़ी आ गई। 3 जुलाई तक प्राइम फ़ोकस के शेयर 176 रुपये पर पहुंच गये। जिससे कंपनी का Market Capitalisation 4,638 करोड़ से बढ़कर 5,641 करोड़ रुपये के highest level पर पहुंच गया। अंत में शेयर की कीमत 169 रुपये पर स्थिर हो गई, और मार्केट कैप करीब 5,200 करोड़ पर स्थिर हो गया।
रणबीर इनवेस्टर बनने को तैयार
‘रामायण’ में राम का किरदार निभा रहे एक्टर रणबीर कपूर भी फिल्म के प्रोडक्शन हाउस में इनवेस्टर बनने को तैयार हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर कंपनी के 12.5 लाख शेयर खरीदेंगे। हालाँकि अभी यह साफ नहीं है कि रणबीर इन शेयरों को किस कीमत पर खरीदेंगे, लेकिन उनके मौजूदा बाजार मूल्य की बात करें तो उस हिसाब से उनका निवेश लगभग ₹20 करोड़ हो सकता है ।