नशे में गलत हरकत करने की कोशिश की...सुभाष घई पर अभिनेत्री ने लगाया गंभीर आरोप, फिल्ममेकर ने यह कहकर तोड़ी चुप्पी
मुंबई। एक्ट्रेस नेहल वडोलिया ने हाल ही में ऐसा खुलासा किया है जिसने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। साथ ही कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। वेबसीरीज मस्तराम और रियलिटी शो हाउस अरेस्ट से अपनी पहचान बना चुकी अभिनेभी ने मशहूर फिल्ममेकर सुभाष घई को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया जिसने बॉलीवुड पर एक फिर सवाल के कटघरें में लाकर रख दिया है।
दरअसल, नेहल ने दावा एक मुलाकात के दौरान मशहूर फिल्ममेकर सुभाष घई ने उन्हें किस करने की कोशिश की है। उस समय वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ थीं, जो घई का मैनेजर भी था। मुलाकात के दौरान तारीफों के बीच माहौल अचानक असहज हो गया। नेहल का आरोप है कि डायरेक्टर नशे में थे और उन्होंने गलत हरकत करने की कोशिश की।
नेहल ने बताया कि उस शाम की शुरुआत बिल्कुल नॉर्मल थी। उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें घई के घर ले जाकर रेड वाइन ऑफर की। हालांकि इस दौरान डायरेक्टर उनकी तारीफें करने लगे। उन्होंने कहा कि तुम्हारी स्माइल बहुत खूबसूरत है, तुम बहुत सेक्सी लगती हो, तुम्हारा बड़ा नाम होगा बॉलीवुड में जब तुम हंसती हो तो बहुत प्यारी लगती हो। शुरुआत में लगा मोटिवेट कर रहे हैं, लेकिन बातें धीरे-धीरे अजीब लगने लगीं।
नेहल ने आगे कहा कि उन्होंने मुझे बालकनी से बाहर का नजारा दिखाने बुलाया। मैं असहज हो गई और वापस अंदर चली गई। फिर मैं वॉशरूम गई। जैसे ही बाहर निकली, सुभाष जी कमरे में आ गए। वो सीधे मेरी तरफ बढ़े। आंखें बंद थीं और मैं समझ ही नहीं पाई। इतने करीब आ गए कि उनके होंठ मेरे गाल को छू गए। उस पल मुझे लगा वो लिप्स पर किस करने वाले थे।
हालांकि एक्ट्रेस के आरोप पर सुभाष घई ने अपनी प्रतिक्रिया दी। वहीं उन्होंने अपने ऊपर लगे इल्जाम को बेबुनियाद बताते हुए उन्होंने साथ ही अपने करियर पर लगने वाले दाग के डर को भी जताया है। वहीं सुभाष ने अपने घर के गार्डन की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा कि अगर कोई बच्चा आपके पास मदद के लिए आता है तो सीनियर एक्सपर्ट की ड्यूटी है कि वो उसे अपने प्रोफेशन में आगे बढ़ने में मदद करे और उसे गाइडेंस दे।
वहीं उन्होंने आगे लिखा कि लेकिन आजकल अनजान लोगों से मिलना डरावना लगता है। वो प्रमोशन के लिए सही या गलत बयानों के साथ सोशल मीडिया पर दिखना चाहते हैं। जैसा कि मैं आजकल सुन रहा हूं, ईश्वर उनका भला करें। एक सम्मानजनक करियर बनाने के लिए म्यूचुअल रिस्पेक्ट सबसे जरूरी है।