शशि थरूर को डेलिगेशन में शामिल करने के बाद कांग्रेस के एक और नेता ने मोदी सरकार की तारीफ में बांधे पुल, जानें क्या कहा
नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को दुनिया के आगे बेनकाब के लिए भारत सरकार की ओर से 7 डेलिगेशन तैयार की गई है। इसमें सभी पार्टियों के 51 नेता और 85 राजदूत 32 अलग-अलग देशों का दौरा कर रहे हैं। हालांकि सरकार के इस फैसले पर राजनीति भी हो रही है। संजय राउत जैसे कई नेताओं ने तो इस डेलिगेशन की तुलना 'बरात' से कर दी है।
सरकार के इस फैसला का वो स्वागत करते हैं
वहीं कांग्रेस के कई नेताओं ने सरकार के इस कदम का खुलकर समर्थन किया है। जहां डेलिगेशन में शशि थरूर का नाम शामिल किया गया है। जिसके बाद जमकर राजनीति हुई। इस बीच कांग्रेस के एक और नेता ने मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया है।
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने सरकार के फैसले पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार के इस फैसला का वो स्वागत करते हैं। इस फैसले की वजह से पाकिस्तान की सच्चाई दुनिया के सामने उजागर होगी।
सरकार के निमंत्रण से सम्मानित महसूस कर रहा हूं
बता दें कि इससे पहले शशि थरूर ने भी सरकार के इस फैसले पर खुशी जाहिर की थी। थरूर डेलिगेशन का हिस्सा हैं। वहीं इसको लेकर थरूर ने कहा था कि मैं हाल की घटनाओं पर हमारे देश का दृष्टिकोण रखने के लिए पांच प्रमुख देशों की राजधानियों में एक सर्वदलीय डेलिगेशन का नेतृत्व करने के लिए भारत सरकार के निमंत्रण से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। जब राष्ट्रीय हित की बात होगी और मेरी सेवाओं की जरूरत होगी, तो मैं पीछे नहीं रहूंगा।