भारत और पाक सीफफायर के बाद शेयर बाजार में आई रौनक, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 1,793.73 अंकों का उछाल, जानें निफ्टी का हाल

Update: 2025-05-12 05:11 GMT

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर से घरेलू शेयर बाजार में आई गिरावट के बाद आज हफ्ते के पहले दिन बाजार में हरियाली लौट आई है। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। हरे निशान पर शेयर बाजार खुलने के बाद रफ्तार के नई ऊंचाई छूने लगा। सेंसेक्स 1,793.73 अंक उछलकर 81,248.20 पर आ गया है जबकि निफ्टी 553.25 अंक बढ़कर 24,561.25 पर पहुंचा।

निफ्टी 598.90 अंक की आई उछाल कारोबार

दरअसल, आज कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ करने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,793.73 अंक बढ़कर 81,248.20 पर पहुंच जबकि एनएसई निफ्टी 553.25 अंक बढ़कर 24,561.25 पर पहुंच गया। बाद में इसी रफ्तार को आगे बढ़ाते हुए बीएसई बेंचमार्क सूचकांक 1,949.62 अंक बढ़कर 81,398.91 अंक पर और निफ्टी 598.90 अंक बढ़कर 24,606.90 पर कारोबार कर रहा था

बाजार में आई रौनक का इस कंपनी को हुआ फायदा

बता दें कि बाजार में आई तेजी का सबसे अधिक फायदा सेंसेक्स फर्मों में से अदानी पोर्ट्स, इटरनल, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड और एनटीपीसी फायदे में कारोबार करते दिख रहे हैं। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने कई दिनों तक शुद्ध खरीदार बने रहने के बाद बीते दिन 3,798.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं सन फार्मा में 5% से अधिक की गिरावट आई है।

Tags:    

Similar News