भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच देश के इन राज्यों में अलर्ट जारी! सभी स्कूल बंद और पुलिसकर्मियों की छुट्टी कैंसिल
पंजाब की सीमा पाकिस्तान के साथ 532 किलोमीटर लंबी है जबकि राजस्थान में यह सीमा करीब 1,070 किलोमीटर लंबी है;
नई दिल्ली। भारत के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद पाक के साथ सीमा साझा करने वाले राज्य पंजाब और राजस्थान पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गए हैं। वहीं पंजाब की सीमा पाकिस्तान के साथ 532 किलोमीटर लंबी है जबकि राजस्थान में यह सीमा करीब 1,070 किलोमीटर लंबी है।
वहीं पंजाब पुलिस ने अपने सभी कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं जबकि राज्य सरकार ने छह सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो के अनुसार, राजस्थान सरकार ने भी सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात सभी प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी है।
सीमा के पास सभी जिलों को हाई अलर्ट
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन में सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। पंजाब के मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब की सीमा पाकिस्तान के साथ 532 किलोमीटर लंबी है। इसलिए किसी भी सैन्य तनाव के दौरान पंजाब सरकार की भूमिका बेहद अहम हो जाती है। सीमा के पास के सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद
राजस्थान में एहतियात के तौर पर चार सीमावर्ती जिलों श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन चार जिलों में प्रशासन ने किसी भी संभावित आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां कर ली हैं। सीएम भजनलाल शर्मा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद करने का निर्देश दिया है।
पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के देखते हुए गुजरात तट पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अधिकारियों ने अप्रत्याशित स्थिति के कारण पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और उन्हें तुरंत ड्यूटी पर लौटने को कहा है।