कंगना रनौत के सारे बयान बेहद जहरीले...बीजेपी सांसद के घुसपैठियों वाले बयान पर सियासत तेज, कांग्रेस ने किया अभिनेत्री पर प्रहार

Update: 2025-11-27 13:30 GMT

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद और बालीवुड अभिनेत्री आए दिन अपने बयान की वजह से छाई रहती है। वहीं अभिनेत्री को अपने बयान की वजह से कई बार मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है। हालांकि फिलहाल कंगना के एक बयान से सियासत तेज हो गई है। दरअसल उनके घुसपैठियों को लेकर दिए बयान को कांग्रेस ने हाथों हाथ लिया है। यहां तक कि अब कांग्रेस नेता ने बीजेपी सांसद पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कंगना के सारे बयान जहरीले होते हैं।

हमारे अन्नदाताओं को आतंकवादी कहती हैं

बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने बीजेपी सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि कंगना रनौत के सारे बयान बेहद जहरीले हैं। उन्हें राजनीति की तो कोई समझ नहीं है और जिस तरह से वो लगातार हमारे पंजाब के किसानों, हमारी धरती माता के बेटों और हमारे अन्नदाताओं को आतंकवादी कहती हैं। जो उनकी माताओं और बहनों को कह सकती है कि ये सौ-सौ रुपये में धरने पर बैठती है ऐसे बेहूदे लोगों के खिलाफ बयान देने का कोई मतलब नहीं है।

देश इन घुसपैठियों को हटाना चाहता है

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जिनके पास राजनीति की तमीज न हो जो अपने क्षेत्र में ये कहें कि मैं नहीं आ सकती जब प्राकृतिक आपदा आई हो और वो फिल्म की शूटिंग कर रही हों। ऐसे लोगों के बयानों कोई महत्व नहीं है। यह भारतीय जनता पार्टी है, जो ऐसे बेहूदे लोगों को ही सांसद बनाती है। बता दें कि देश में एसआईआर को लेकर हो रही सियासत पर कंगना रनौत ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि था कि देश उनकी धमकियों से डरने वाला नहीं है। पूरा देश इन घुसपैठियों को हटाना चाहता है जिस तरह से शरीर में कैंसर होता है उसी तरह देश में ये घुसपैठिए होते हैं तो उनको पूरा देश निकालना चाहता है।

Tags:    

Similar News