ऑलराउंडर जडेजा का कमाल! टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को हराकर टीम इंडिया की शानदार जीत, जानें विंडीज को कितने रन पर समेटा

भारत की पहली पारी में केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतकीय योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 197 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए।;

Update: 2025-10-04 08:34 GMT

नई दिल्ली। भारत-वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम वेस्टइंडीज को 140 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की है। बता दें कि वेस्टइंडीज की दूसरी पारी तीसरे दिन लंच के बाद 146 रनों पर सिमट गई। इस पूरे मैच में जडेजा ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया ऐक पूरी टीम तो जीत तक पहुंचाया। उन्होंने शतक जड़ने के अलावा दूसरी पारी में चार विकेट झटके।

मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 448 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी। भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 286 रनों की लीड मिली। वही वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रनों पर सिमट गई थी।

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी रही खराब

इस मैच में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी दोनों पारी में खराब रही और तीनों दिन भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा। वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में एलिका अथानाजे ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए, जबकि जस्टिन ग्रीव्स ने 25, जेडन सील्स ने 22, जोहान लेन ने 14, जॉन कैंबेल ने 14, तेगनारायण चंद्रपॉल ने 8, ब्रेंडन किंग ने 5, रोस्टन चेज ने 1 और शाई होप ने 1 रन बनाए। वहीं, खैरी पियरे 13 रन बनाकर नाबाद लौटे।

भारत के शानदार तीन शतक

भारत की पहली पारी में केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतकीय योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 197 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए। यह उनका 11वां शतक था। ध्रुव जुरेल ने 15 चौके और तीन छक्के की मदद से 210 गेंदों पर 125 रन बनाए। जबकि जडेजा ने 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 176 गेंदों पर नाबाद 104 रन बनाए। जुरेल के टेस्ट करियर का ये पहला और जडेजा के टेस्ट करियर छठा शतक रहा।

सिराज ने चार तो बुमराह ने तीन विकेट झटके

बता दें कि भारत की ओर गेंदबाजों ने भी अपनी दमखम दिखाते हुए तेज गेंदबज मोहम्मद सिराज ने चार विकेट चटकाए तो वहीं स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को तीन सफलताएं हासिल हुईं।

Tags:    

Similar News