लोकगायिका मैथिली ठाकुर के चुनावी मैदान में उतरने की अटकलों के बीच आया पहला बयान, इस सीट से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद से ही सभी पार्टी तैयारियों में जुट गई है। वहीं तमाम पार्टी हर दांव खेल रही है। इस बीच बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खबर आ रही है कि लोकगायिका मैथिली ठाकुर चुनावी मैदान में उतर रही है। कहा जा रहा है कि मैथिली बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ सकती है। बीजेपी नेता नित्यानंद राय और विनोद तावड़े से हाल ही में हुई मैथिली ठाकुर को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है कि वे 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं।
मैं भी टीवी पर देख रही हूं
बता दें कि चर्चाओं की बीच खुद इस पर मैथिली ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। यह भी बताया है कि जब वे नित्यानंद राय और विनोद तावड़े से मिलीं तो क्या कुछ बातें हुईं। दरअसल, लोक गायिका मैथिली ठाकुर जबलपुर (मध्य प्रदेश) में एक कार्यक्रम में पहुंचीं थीं। यहीं पत्रकारों ने उनसे चुनाव लड़ने को लेकर सवाल कर दिया। मैथिली ठाकुर ने कहा कि मैं भी टीवी पर देख रही हूं। मैं हाल ही में बिहार गई थी। मैं नित्यानंद राय जी से मिली। विनोद तावड़े जी से भी मिलने का अवसर मिला। मुलाकात हुई और बिहार के भविष्य के बारे में बिहार में क्या चल रहा है उसके बारे में काफी बातें हुईं।
अभी कुछ ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ
वहीं इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देखते हैं अभी कुछ ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। आगे क्या होता है देखते हैं। इस सवाल पर कि वे किस सीट से चुनाव लड़ना चाहेंगी? इस पर मैथिली ठाकुर ने कहा कि मैं अपने गांव के ही क्षेत्र में जाना चाहती हूं। वहां से एक अलग जुड़ाव है। वहां से शुरुआत होती है तो सीखने को मिलेगा। लोगों से मिलना-जुलना, लोगों की बातें सुनना, मुझे ज्यादा समझ में आएगा।
बिहार के बेनीपट्टी से हैं मैथिली
बता दें कि मैथिली ठाकुर बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के उड़ेन गांव की रहने वाली है। ंवहीं कहा जा रहा है कि इसी सीट से चुनाव लड़ सकती हैं।