अमित शाह पहुंचे जम्मू-कश्मीर, बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, साथ में हैं सीएम अब्दुल्ला और LG मनोज सिन्हा

Update: 2025-09-01 08:24 GMT

जम्मू-कश्मीर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे। उन्होंने बिक्रम चौक के पास तवी पुल पर नदी किनारे हुए नुकसान का जायजा लिया। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि वह जिले के सबसे अधिक प्रभावित गांव मंगुचक्क भी जाएंगे। वहीं बाढ़ को लेकर अमित शाह उचस्तरीय बैठक कर रहे हैं।

प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी कर सकते हैं

बता दें कि अमित शाह रविवार रात जम्मू पहुंचे थे ताकि बाढ़ की स्थिति और राहत कार्यों की समीक्षा कर सकें। वे आज बाद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी कर सकते हैं। इसके अलावा गृह मंत्री राजभवन में दो अलग-अलग बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। एक बैठक बाढ़ राहत कार्यों पर और दूसरी बैठक बाढ़ से सीमा सुरक्षा में आई बाधाओं को लेकर होगी।

बुनियादी ढांचे को पहुंचा काफी नुकसान

बता दें कि 14 अगस्त से अब तक किश्तवाड़, कठुआ, रियासी और रामबन जिलों में बादल फटने, भूस्खलन और अचानक बाढ़ आई। इस तबाही में अबतक 130 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 33 लोग लापता हैं। वहीं मृतकों में 34 श्रद्धालु भी शामिल हैं, जो 26 अगस्त को माता वैष्णो देवी यात्रा के दौरान भूस्खलन की चपेट में आ गए थे। हालांकि 26 और 27 अगस्त को हुई रिकॉर्ड बारिश से जम्मू और अन्य मैदानी इलाकों में भारी बाढ़ आई, जिससे बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा। 

Tags:    

Similar News