15 अगस्त से मिलेगी एनुअल FASTag की सुविधा, जानें कितने लगा पाएंगे चक्कर और पास के फायदे
नई दिल्ली। नेशनल हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर 15 अगस्त से एनुअल पास सिस्टम लागू होने जा रहा है। बता दे कि The National Highways Authority Of India ने इसके बारे में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार अगर आप सालाना ₹3000 देते हैं, टोल प्लाजा के 200 चक्कर लगा सकते हैं।
क्या है दिशा निर्देश
आदेश अनुसार अगर आप सालाना ₹3000 देते हैं तो टोल प्लाजा के 200 चक्कर लगा सकते हैं। लेकिन FASTag वाले वाहन चालक ही सेवा का लाभ ले सकते हैं। इस सालाना पास को लेना जरूरी नहीं है।
कैसे मिलेगा एनुअल पास
आपको बता दें कि FASTag वार्षिक पास प्राप्त करने के लिए आपको राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप या भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर पास को सक्रिय करना होगा। साथ ही पास जारी होने से पहले आपके वाहन और उससे जुड़े FASTag नंबर की पुष्टि की जाएगी। पास के लिए 3000 रुपए का शुल्क केवल ऐप या वेबसाइट के माध्यम से ही जमा किया जा सकता है। यह राशि FASTag वॉलेट से नहीं कटेगी। भुगतान के लगभग 2 घंटे के भीतर पास रजिस्टर्ड FASTag पर एक्टिवेट हो जाता है।
किन वाहनों के लिए दिशा-निर्देश
जानकारी के मुताबिक यह वार्षिक पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों जैसे कि कार, जीप वैन आदि के लिए ही मान्य है। यदि कोई व्यक्ति किसी भी व्यावसायिक वाहन के लिए गलत जानकारी देकर यह पास प्राप्त करता है तो NHAI उसे बिना किसी पूर्व सूचना के रद्द कर सकता है।
कितने समय तक रहेगी पास की मान्यता
सबसे बड़ा सवाल यह उठाता है कि आखिर इन पास की कितने समय तक मान्यता रहेगी। आपको बता दें यह पास जारी होने की तारीख से 1 वर्ष या 200 यात्राओं तक ही वैध माना जाता है।
क्या है पास के फायदे
राष्ट्रीय राजमार्गों पर औसतन हर 60 किलोमीटर पर एक टोल प्लाजा होता है। ऐसे में जो लोग अक्सर एक ही मार्ग पर यात्रा करते हैं। उनके लिए वार्षिक पास बेहद उपयोगी है इससे बार-बार भुगतान की झंझट नहीं होती और यात्रा तेज और आसान बन जाती है।