अनुपम खेर पहली बार करेंगे फिल्म का निर्देशन, ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर खेर ने दिया अपडेट, जानें फिल्म की खास बात

Update: 2025-05-13 18:40 GMT



मुंबई। अनुपम खेर अपनी एक्टिंग से अपने फैंस के दिल पर राज करते हैं। वहीं अब इनके फैंस दमदार अभिनय के साथ अनुपम खेर की निर्देशन फिल्म देखने का मौका मिलेगा। वहीं इन दिनों अनुपम खेर अपनी पहली निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अनुपम खेर इस फिल्म को लेकर लगातार नए-नए अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं।


कहानी उन्होंने खुद लिखी

बता दें कि अनुपम खेर ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। जिसमें कई अनुपम खेर ने फिल्म से अपने किरदार को जारी किया है। अनुपम खेर स्टूडियो की ओर से अनुपम के किरदार के बारे में जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है। इस पोस्ट में अनुपम खेर के किरदार ‘कर्नल प्रताप रैना’ के बारे में जानकारी देते हुए लिखा कि तन्वी द ग्रेट के अभिनेता अनुपम खेर ने चार दशकों से हमें हंसाया, रुलाया, खुश किया और भारत और विदेश दोनों की फिल्मों में कई यादगार किरदार दिए। अब वह एक ऐसे किरदार को निभाने जा रहे हैं जिसकी कहानी उन्होंने खुद लिखी है।


अपनी चुप्पी को अपने शब्दों से ज्यादा जोर से बोलने देते हैं

वहीं उन्होंने आगे लिखा कि लिकर्नल प्रताप रैना, जो अपनी चुप्पी को अपने शब्दों से ज्यादा जोर से बोलने देते हैं। लेकिन फिर उनकी दुनिया में कोई और आता है। कोई ऐसा जिसकी चुप्पी की अपनी एक कहानी है। जब परिस्थितियां इन दो ताकतों को एक साथ लाती हैं, तो उनकी दुनिया थोड़ी हिल जाती है। कभी-कभी यह आपको हंसाता है और कभी-कभी आप अपने आंसू रोक लेते हैं। कर्नल प्रताप रैना और तन्वी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।


तन्वी द ग्रेट में बड़ी स्टारकास्ट आने वाली है नजर

तन्वी द ग्रेट में एक बड़ी स्टारकास्ट नजर आने वाली है। जिसके बारे में पहले ही जानकारी दी जा चुकी है। फिल्म में इससे पहले तन्वी के किरदार में शुभांगी दत्त के अलावा बोमन ईरानी, इयान ग्लेन, जैकी श्रॉफ, नासिर, पल्लवी जोशी, करन ठक्कर और अरविंद स्वामी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। हालांकि फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। इसके लिए फैंस को इंतजार करना होगा।

Tags:    

Similar News