सेना ने भारत को नुकसान पहुंचाने वाले पाक के झूठे दावों का किया पर्दाफाश! बताया-पाक में मस्जिदों को नुकसान पहुंचाने वाली बात भी झूठी

Update: 2025-05-10 13:27 GMT

नई दिल्ली। भारत-पाक युद्धविराम समझौते के बाद कमोडोर रघु आर नायर, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वहीं इस दौरान कर्नल कुरैशी ने पाकिस्तान के झूठे दावे का पर्दाफाश किया है।

भारतीय सेना पूरी तरह से सतर्क

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि भारतीय सेना पूरी तरह से सतर्क हैं। कमोडोर रघु नायर ने कहा कि जैसा कि विदेश सचिव ने कहा था, समुद्र, हवा और जमीन पर सभी सैन्य गतिविधियों को रोकने के लिए एक सहमति बन गई है। भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना को इस सहमति का पालन करने का निर्देश दिया गया है।

हमारे हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाया

बता दें कि कर्नल कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने अपने JF 17 से हमारे S400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया, जो पूरी तरह से गलत है। दूसरे, उसने यह भी गलत सूचना अभियान चलाया कि सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नलिया और भुज में हमारे हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाया गया और उसकी यह गलत सूचना भी पूरी तरह से गलत है।

भारत के संवैधानिक मूल्यों का एक बहुत ही सुंदर प्रतिबिंब

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के गलत सूचना अभियान के अनुसार, चंडीगढ़ और व्यास में हमारे गोला-बारूद डिपो को नुकसान पहुंचाया गया, जो भी पूरी तरह से गलत है। पाकिस्तान ने झूठे आरोप लगाए कि भारतीय सेना ने मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और हमारी सेना भारत के संवैधानिक मूल्यों का एक बहुत ही सुंदर प्रतिबिंब है।

सभी सैन्य गतिविधियों को रोकने के लिए सहमति बनी

कमांडर रघु आर नायर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि समुद्र, हवा और जमीन पर सभी सैन्य गतिविधियों को रोकने के लिए सहमति बन गई है। भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेनाओं को इस सहमति का पालन करने का निर्देश दिया गया है।

Tags:    

Similar News