भारतीय टीम के टी20 सीरीज जीतते ही कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मामले में धोनी और कोहली से की बराबरी

Update: 2025-11-08 13:20 GMT

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया है। दोनों टीम के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला आज ब्रिस्बेन के द गाबा में हुआ। हालांकि बारिश की वजह से मुकाबला पूरा नहीं हो पाया। इसलिए मैच को रद्द कर दिया गया है। वहीं सीरीज पर कब्जा करते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव के नाम बड़ा रिकार्ड शामिल हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने धोनी और कोहली की बराबरी कर ली है।

टी 20 सीरीज नहीं हरा पाई

सूर्या से पहले विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टी20 सीरीज जीतने में सफल रही थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबलों का इतिहास बताता है कि कंगारू टीम अपनी धरती पर भारत को अब तक टी20 सीरीज नहीं हरा पाई है। धोनी और कोहली की कप्तानी में बनी यह परंपरा अब सूर्यकुमार यादव ने आगे बढ़ाई है। दोनों देशों के बीच ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2008 में खेला गया। उस वक्त महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे और मेलबर्न में भारत को 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि तब टी20 सीरीज में सिर्फ एक मुकाबला खेला गया था। भारत उसके बाद से ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज नहीं हारा है।

सूर्या की कप्तानी में द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं हारी

इसके बाद 2018 में  विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 सीरीज 1-1 से बराबर कराई, जबकि 2020 में भारत ने कोहली के नेतृत्व में 2-1 से सीरीज अपने नाम की। अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपना दबदबा कायम रखा है। यानी ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत ने मेजबान टीम के खिलाफ कुल 6 टी20 सीरीज खेले हैं। इस दौरान भारत ने तीन सीरीज जीते जबकि दो सीरीज बराबरी पर छूटे। एक सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने जीता। वहीं सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अब तक एक भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं हारी है। 

Tags:    

Similar News