25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ का समय नजदीक आते ही घरेलू शेयर बाजार पर दिखा असर, सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा लुढ़का, जानें बाजार का हाल
50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 182.25 अंक या 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,785.50 पर आ गया।;
नई दिल्ली। अमेरिकी टैरिफ के बढ़ते दबाव से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। इस वजह से आज घरेलू शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई। वहीं शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा गिर गया जबकि निफ्टी 24,900 के स्तर से नीचे फिसल गया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 606.97 अंक या 0.74 फीसदी गिरकर 81,028.94 पर आ गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 182.25 अंक या 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,785.50 पर आ गया।
टैरिफ का बोझ 50% हो जाएगा
बता दें कि अमेरिका की ओर से 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लागू करने के संबंध में मसौदा अधिसूचना जारी करने के बाद आज शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुख ने भी बाजार की धारणा को कमजोर किया। यह वैश्विक जोखिम-रहित संकेतों की ओर इशारा करता है। इससे टैरिफ का बोझ दोगुना होकर 50% हो जाएगा। ट्रंप का यह बेतुका कदम यूक्रेन युद्ध के बीच भारत की ओर से रूसी तेल की निरंतर खरीद के बाद उठाया गया है। फिलहाल भारत पर अमेरिका ने 25 फीसदी टैरिफ लगा रखा है।
इन कंपनियों को हुआ फायदा
दरअसल, सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को ही फायदा होता दिखाई दिया जबकि सन फार्मास्युटिकल, टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स के शेयर लाल निशान पर दिखाई दिए।