एशिया कप 2025: सुपर चार में भारत का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश से आज होगा, Indian Team फार्म में
भारतीय टीम इस एशिया कप टूर्नामेंट में सभी मैच जीत चुकी है;
नई दिल्ली। एशिया कप 2025 सुपर चार में भारत का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश से आज होगा। मैच से पहले दोनों टीमों ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर अभ्यास किया। इससे पहले भारत और बांग्लादेश में अपने सुपर चार के पहले मुकाबले जीते हैं। भारत ने सुपर चार के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था। वहीं बांग्लादेश ने श्रीलंकाई टीम को हराया था।
भारतीय टीम चल रही फॉर्म में
मौजूदा भारतीय टीम के खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे हैं। अबू धाबी में खेले जा रहे t20 एशिया कप 2025 के सभी मैच भारतीय टीम ने जीते हैं। भारतीय टीम बांग्लादेश की टीम को हराकर फाइनल की तरफ आगे बढ़ेगी। वहीं बांग्लादेश भी मैच जीतने की पूरी कोशिश करेगी। दोनों टीमों के कोच अपनी टीम के जीत के दावे कर रहे हैं। भारत और बांग्लादेश के मैच के दौरान भारी संख्या में दर्शकों के आने की संभावना है।
भारतीय टीम में स्टार खिलाड़ियों की फौज भारी है
t20 फॉर्मेट की बात करें तो मौजूदा भारतीय टीम में स्टार खिलाड़ियों की फौज भरी हुई है। जो इस टूर्नामेंट में भी जारी है। अभिषेक शर्मा, शुभम गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती जैसे बड़े खिलाड़ी टीम में है।