Asia Cup 2025: सुपर ओवर विवाद पर श्रीलंकाई कोच सनथ जयसूर्या ने नियमों पर उठाए सवाल, ICC के सामने रख दी ऐसी डिमांड

एक पल ऐसा आया जब दोनों टीमों के बीच विवाद देखने को मिला। दासुन शनाका श्रीलंका की ओर से सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे।;

Update: 2025-09-27 05:00 GMT

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच 26 सितंबर को एशिया कप 2025 का मैच खेला गया। जिसका सुपर-चार मुकाबला टाई पर छूटा। इसके बाद सुपर ओवर में दोनों टीम्स की टक्कर हुई, जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की। सुपर ओवर श्रीलंकाई टीम ने महज दो रन बनाए, भारतीय टीम को एक आसान टॉरगेट चेंज करना था। भारत अब 28 सितंबर को को होने वाले खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान का सामना करेगा।

भारत-श्रीलंका मैच में सुपर ओवर के दौरान हआ विवादित पल

दरअसल एक पल ऐसा आया जब दोनों टीमों के बीच विवाद देखने को मिला। दासुन शनाका श्रीलंका की ओर से सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे। अर्शदीप सिंह ने ओवर की चौथी लीगल गेंद यॉर्कर फेंकी जिसे शनाका समझ नहीं पाए। भारतीय खिलाड़ियों ने कॉट बिहाइंड की अपील की, जिसके बाद अंपायर ने उंगली उठा दी। आउट दिए जाने के बावजूद शनाका रन लेने दौड़ पड़े लेकिन गेंद पहले से ही संजू सैमसन के दस्तानों में थी। सैमसन ने स्टम्प पर थ्रो करके शनाका को रन आउट किया।

ऐसा लगा कि श्रीलंका की सुपर ओवर में इनिंग्स यहीं खत्म हो गई, लेकिन ऐसा नहीं था। जब दासुन शनाका को पता चला कि अंपायर ने उन्होंने कैच आउट दिया है तो उन्होंने रिव्यू लेने का फैसला किया। अल्ट्राएज ने दिखाया कि बल्ले से गेंद का कोई संपर्क नहीं हुआ था। फैसला पलट गया और शनाका क्रीज पर लौट आए। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के लॉ 20.1.1.3 के अनुसार जैसे ही बल्लेबाज को आउट दिया जाता है, गेंद डेड हो जाती है। इस कारण संजू सैमसन ने जो रन आउट किया, वो मान्य नहीं हुआ क्योंकि अंपायर उससे पहले ही उंगली खड़ी कर चुके थे।

सनथ जयसूर्या ने नियमों पर उठा दिए सवाल

बता दें कि श्रीलंकाई टीम के हेड कोच सनथ जयसूर्या ने सुपर ओवर के नियमों पर सवाल उठाते हुए मैच के बाद कहा, 'नियमों के मुताबिक पहला फैसला ही मान्य होता है। शनाका को आउट दिया गया तो गेंद डेड बॉल हो गई। बाद में जब रिव्यू में फैसला पलटा तो वही गिना गया। लेकिन मुझे लगता है कि इस तरह की स्थितियों से बचने के लिए नियमों में सुधार करने की जरूरत है।'

Tags:    

Similar News