ASIA CUP: पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच फाइनल की टिकट के लिए होगी भिड़ंत, जानें किसका पलड़ा भारी

Update: 2025-09-25 14:00 GMT

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने सुपर-4 में शानदार प्रदर्शन के दम पर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। वहीं दूसरी टीम का फैसला आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले के परिणाम से होगा। पाकिस्तान को अभी तक इस टूर्नामेंट में सिर्फ भारत के खिलाफ हुए मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच वर्चुअल सेमीफाइनल

हालांकि बांग्लादेश टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने सुपर-4 स्टेज में जहां श्रीलंका की टीम को मात दी तो वहीं भारत के खिलाफ हुए मैच में उन्हें 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला मुकाबला एक तरह से वर्चुअल सेमीफाइनल की तरह हो गया है। टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम को अक्सर दबाव भरे मैचों में बिखरते हुए देखा गया है। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश टीम को लेकर बात की जाए तो उनका पिछले कुछ सालों में इस फॉर्मेट में काफी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है। बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले अपने पिछले तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में से दो को अपने नाम किया है।

दोनों टीम कुल 25 मैच खेले

ऐसे में पाकिस्तान की टीम के लिए ये मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है। अभी तक एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की ओर से एशिया कप में कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 इंटरनेशनल में हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 25 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 20 मैचों को पाकिस्तानी टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही है जबकि बांग्लादेश सिर्फ 5 मुकाबलों को जीत दर्ज करा पाई है।

दोनों टीमों के बीच दुबई के मैदान पर पहली भिड़ंत होगी

वहीं पाकिस्तान की टीम ने दुबई के मैदान पर अब तक 36 टी20 मुकाबले खेले हैं और उसमें से 19 जहां जीते हैं तो 16 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच ये दुबई के मैदान पर पहली बार भिड़ंत होगी, ऐसे में बांग्लादेश का यहां पर रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 6 मैच खेले हैं, जिसमें तीन में जीत हासिल की है तो तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 

Tags:    

Similar News