Astronomer CEO: एंडी बायरन को रोमांस करना पड़ा मंहगा... कोल्डप्ले वाले वीडियो वायरल ने बढ़ाई कपल की मुश्किलें, छुट्टी पर भेजे गए सीईओ

क्रिस मार्टिन ने कहा कि तुम दोनों बहुत शर्मीले हो या फिर अफेयर चल रहा है;

By :  Aryan
Update: 2025-07-19 15:00 GMT

नई दिल्ली। अमेरिका के मैसाचुसेट्स स्थित फॉक्सबरो के गिलेट स्टेडियम में हुए कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के दौरान कपल का वीडियो वायरल हुआ। क्रिस मार्टिन की परफॉर्मेंस के दौरान एक कपल किस कैम  पर नजर आई। लोगों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, और अब ये मामला अब तूल पकड़ चुका है। मामले की नाजुकता देखते हुए कंपनी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन को छुट्टी पर भेज दिया गया है।

क्रिस मार्टिन ली चुटकी

कॉन्सर्ट के सिंगर क्रिस मार्टिन ने उस कपल को कैमरे पर देखते हुए मजाकिया अंदाज में चुटकी ली। जब दोनों ने कैमरे पर खुद को काफी करीब देखा तो दोनों ने झटपट अपना चेहरा छिपा लिया। महिला ने झट से अपना चेहरा ढका और पुरुष झुककर छिपने की कोशिश करने लगा। तभी क्रिस मार्टिन ने कहा कि तुम दोनों बहुत शर्मीले हो या फिर अफेयर चल रहा है।

सीईओ को भेजा गया छुट्टी पर

इस मामले से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। फिर लोगों ने कपल की पहचान की कोशिश की, जानकारी के मुताबिक वीडियो में एस्ट्रोनॉमर डाटा टेक्नोलॉजी कंपनी के सीईओ हैं, जो शादीशुदा होते हुए कंपनी की एचआर प्रमुख के साथ रोमांटिक अंदाज में पाए गए।

आधिकारिक रूप से पुष्टिकरण नहीं

हालांकि अभी आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वीडियो में सीईओ ही दिख रहे हैं।

कंपनी ने दिया बयान

एस्ट्रोनॉमर कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, हम एक जिम्मेदार नेतृत्व की आशा रखते हैं। इस मामले को ध्यान में रखते हुए हमने कंपनी के को-फाउंडर पीट डीजॉय को अंतरिम सीईओ बनाया है। इस घटना की ऑफिशियली जांच शुरू हो गई है आने वाले दिनों में सही जानकारी मिल जाएगी। फिलहाल एंडी बायरन को हमने लीव पर भेज दिया है।

एंडी बायरन ने मौन साधा

वहीं एंडी बायरन ने इस मामले पर मौन साध लिया है। दूसरी ओर क्रिस मार्टिन और कोल्डप्ले ने भी इस विवाद पर चुप्पी साध ली है।


Similar News