दिल्ली में आज से अटल कैंटिन शुरू, 5 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना

Update: 2025-12-25 05:15 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली में आज से 'अटल कैंटीन' योजना की औपचारिक शुरुआत हो गई है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन (सुशासन दिवस) के अवसर पर घोषणा की गई है। बता दें कि मजदूरों, गरीबों और जरूरतमंदों को सीधा लाभ होगा। सम्मानपूर्वक दाल-चावल-सब्जी और रोटी परोसी जाएगी।

मिलेगा सस्ता भोजन

बता दें कि इन कैंटीनों में जरूरतमंदों और मजदूरों को मात्र 5 रुपये में भरपेट और पौष्टिक भोजन दिया जाएगा। पहले चरण में दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों (विशेषकर झुग्गी-बस्तियों और औद्योगिक क्षेत्रों) में 100 अटल कैंटीनें खोलने का लक्ष्य रखा गया है। आज 50 से अधिक कैंटीनें शुरू की जा रही हैं।

भोजन का समय

- यह कैंटीनें दो शिफ्ट में चलेंगी - दोपहर का भोजन (Lunch) और रात का भोजन (Dinner)।

- खाने की थाली में मुख्य रूप से दाल, चावल, रोटी और मौसमी सब्जी शामिल होगी।

- प्रत्येक कैंटीन में प्रतिदिन लगभग 1,000 लोगों (500 दोपहर और 500 रात) को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

- भोजन वितरण के लिए बायोमेट्रिक और डिजिटल टोकन सिस्टम का उपयोग किया जाएगा ताकि व्यवस्था पारदर्शी रहे।

Tags:    

Similar News