इंग्लैंड के खिलाफ पांचवा टेस्ट जीतकर आस्ट्रेलिया ने एशेज पर 4-1 से किया कब्जा! ट्रेवल्स हेड बने 'मैन ऑफ द मैच'
नई दिल्ली। सिडनी में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ पांचवा टेस्ट जीतकर आस्ट्रेलिया ने एशेज पर चार, एक से कब्जा किया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पांचवा टेस्ट पांचवें दिन 5 विकेट खोकर जीत हासिल की है। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार ओपनर ट्रेवल्स हेड को मैन ऑफ द मैच दिया गया। 5 मैच की सीरीज में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने पर मिचेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 384 रन ही बना सकी। इंग्लैंड टीम की तरफ से सबसे ज्यादा भरोसा मंद खिलाड़ी रूट ने 160 रनों की शानदार पारी खेली थी। रूट के अलावा कोई भी खिलाड़ी अच्छी पारी नहीं खेल सका। इस कारण इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा स्कोर नहीं कर पाई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के 163 रन और कप्तान स्टीव स्मिथ के 138 रन की बदौलत 567 रन बनाए और 183 रन की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड की दूसरी पारी 342 रन पर सिमट गई। जैकब बेथेल ने 154 रन बनाए।
दूसरी पारी में भी इंग्लैंड बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई
टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड को 159 रन की बढ़त हासिल हुई और ऑस्ट्रेलिया के सामन 160 रन का लक्ष्य था।
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए एशेज के पांचवें और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया। इंग्लिश टीम ने 160 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे कंगारुओं ने पांचवें दिन 31.2 ओवर में पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज 4-1 से अपने नाम की है। कंगारुओं ने पर्थ में पहला टेस्ट आठ विकेट से और गाबा में दूसरा टेस्ट भी आठ विकेट से जीता था।