Baba Vanga:आसमान से बरसेगी आग, जमीन से फूटेगी ज्वाला, क्या है बाबा वेंगा की अगस्त महीने की 'डबल फायर' भविष्यवाणी
इस भविष्यवाणी की गंभीरता इसलिए और बढ़ जाती है, क्योंकि यह ऐसे समय आई है जब दुनिया पहले से ही जलवायु संकट, भू-राजनीतिक तनाव और तकनीकी अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है।;
नई दिल्ली। दुनिया भर में अपनी सटीक और रहस्यमयी भविष्यवाणियों के लिए प्रसिद्ध बाबा वेंगा का नाम हमेशा चर्चा में रहता है। उन्हें "बाल्कन का नॉस्त्रेदमसट" भी कहा जाता है। उनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ी। अब अगस्त 2025 के लिए उनकी एक खास भविष्यवाणी ने लोगों के बीच डर और जिज्ञासा दोनों को जन्म दिया है। इसमें उन्होंने ''डबल फायर" की बात की थी। उन्होंने यह भविष्यवाणी अगस्त 2025 के लिए की थी।
कौन है बाबा वेंगा
बता दें कि बाबा वेंगा का जन्म बुल्गारिया में साल 1911 में हुआ था और साल 1996 में 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। बाबा वेंगा की आंखों की रोशनी सिर्फ 12 साल की उम्र में ही चली गई थी। बाबा वेंगा ने सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियां की थीं, जो बिल्कुल सच साबित हुई हैं। उन्हें "बाल्कन का नॉस्त्रेदमस' भी कहा जाता है। बुल्गारिया की यह जादूगरी नजर 20वीं सदी की सबसे चर्चित भविष्यवक्ताओं में से एक मानी जाती हैं।
क्या है 'डबल फायर' भविष्यवाणी?
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा वेंगा ने अगस्त में 2025 को लेकर कहा था कि इस दौरान डबल फायर होगा। एक धरती से और एक आकाश से। जिसका मतलब है कि स्वर्ग और धरती, दोनों जगहों से आग की लपटें उठेंगी। इस भविष्यवाणी की गंभीरता इसलिए और बढ़ जाती है, क्योंकि यह ऐसे समय आई है जब दुनिया पहले से ही जलवायु संकट, भू-राजनीतिक तनाव और तकनीकी अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है। कई लोगों का मानना है कि ये धरती से फूटने वाले किसी ज्वालामुखी का भी संकेत हो सकता है। रूस में ही 2 दिन पहले 600 सालों से शांत पड़ा एक ज्वालामुखी फटा है। इसके अलावा 'स्वर्ग और पृथ्वी से एक साथ आग उठना', इसका मतलब किसी उल्कापिंड के गिरने से भी निकाला जा रहा है। यानी एक आपदा आकाश से आ सकती है जबकि दूसरी धरती से।
मानवता के लिए एक गुप्त चेतावनी
बाबा वेंगी ने अपनी एक भविष्यवाणी में यह भी कहा है कि मानवता अगस्त में उस ज्ञान के करीब पहुंचेगी, जिसे वह जानना नहीं चाहती थी। इसके साथ ही यह चेतावनी भी दी थी कि जो एक बार खुल चुका है, उसे दोबारा बंद नहीं किया जा सकता। बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी किसी बारे में और किसी चीज से जुड़ी हुई है, जो साफ नहीं है। हालांकि, लोगों का मानना है कि यह बायोटेक्नोलॉजी या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से जुड़ी हो सकती है।
राजनीतिक आपदा का भी संकट
बाबा वेंगा ने एक अन्य भविष्यवाणी में कहा है कि संयुक्त हाथ दो टुकड़ों में बंट जाएगा और दोनों अपने रास्ते पर चल पड़ेंगे। इसके भी कई तरह के मतलब निकाले जा रहे हैं। कुछ विशेषज्ञ इसके राजनीतिक मतलब निकाल रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह नाटो या यूरोपीय संघ जैसे गठबंधनों में फूट का संकेत हो सकता है।