भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में हिस्सा लेंगी या नहीं, BCCI ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा
BCCI का पूरा ध्यान अभी IPL टूर्नामेंट और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज (महिला और पुरुष टीम) पर है;
नई दिल्ली। इस साल होने वाले एशिया कप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई थी। वहीं इस खबर के सामने आने के बाद क्रिकेट प्रेमी को झटका लगा है। वहीं कहा जा रहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम इस साल एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में भाग नहीं लेगी। लेकिन BCCI ने अब इस पर बयान जारी किया है।
एशिया कप में भाग लेने नहीं हुई बैठक
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह के दावे सामने आए हैं, लेकिन अब BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने खुद इन दावों को खारिज कर दिया है। वहीं उन्होंने कहा कि यह खबर बिल्कुल झूठ है और एशिया कप में भाग लेने के संदर्भ में कोई बैठक तक नहीं हुई है, इस पर फैसला तो दूर की बात है।
ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं
मीडिया रपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि आज सुबह से यह खबर हमारे संज्ञान में आई है कि BCCI ने एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में भारतीय टीम को ना भेजने का फैसला लिया है। ये दोनों टूर्नामेंट एशियन क्रिकेट काउंसिल के अंतर्गत आते हैं। हालांकि उन्होंने साफ कर दिया है कि अभी तक ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।
BCCI का पूरा ध्यान अभी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पर है
बता दें कि देवजीत सैकिया ने आगे कहा कि एशिया कप में भाग लेने या ना लेने पर चर्चा तक नहीं हुई है और ना ही ACC इवेंट्स को लेकर कोई फैसला हुआ है जबकि उन्होंने साफ करते हुए कहा कि BCCI का पूरा ध्यान अभी IPL टूर्नामेंट और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज (महिला और पुरुष टीम) पर है।
इस टूर्नामेंट में 8 टीम लेंगी हिस्सा
बता दें कि इस साल 17वां एशिया कप खेला जाएगा। वहीं एशिया कप के मेजबान देश का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। इस टूर्नामेंट में 8 टीम हिस्सा लेंगी, जिनमें नाम भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, ओमान, हॉन्ग-कॉन्ग और यूएई हैं जबकि महिला इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2025 की मेजबानी श्रीलंका करने वाला है।