सलमान खान के साथ स्टेज शेयर न करने ...भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी!

Update: 2025-12-07 11:01 GMT

लखनऊ। भोजपुरी कलाकार पवन सिंह को फोन पर धमकी मिली है। दरअसल अभिनेता का अज्ञात नंबर से फोन किया गया है।  कॉल पर अज्ञात व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बताया। बता दें कि इस धमकी में आज पवन सिंह को सलमान खान के साथ बिग बॉस ग्रांड फिनाले में स्टेज शेयर नहीं करने की हिदायत दी गई है। इस मामले में पवन सिंह की टीम ने पुलिस को सूचना दी। 

लॉरेंस बिश्नोई है पीछे पड़ा

लॉरेंस बिश्नोई गैंग लंबे समय से सलमान खान के पीछे पड़ा हुआ है। वो कई बार उन्हें जान से मारने की धमकी दे चुका है। पिछले साल अप्रैल के महीने में सलमान के घर पर फायरिंग भी हुई थी। वहीं अब लॉरेंस गैंग ने पवन सिंह को फिनाले से ठीक पहले धमकी दी है।  दरअसल, जब उनके पास धमकी भरा फोन कॉल आया तब वो फिनाले में अपने परफॉर्मेंस की तैयारी में जुटे हुए थे। 

जांच में जुटी पुलिस

कॉल आने के बाद पवन सिंह की टीम ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। लेकिन पवन सिंह ने फैसला किया है वो आज रात 9 बजे ‘बिग बॉस 19’ ग्रैंड फिनाले में शामिल होंगे। 


Tags:    

Similar News