बिहार में बड़ा सियासी उलटफेर! तेज प्रताप यादव ने VVIP से गठबंधन का किया ऐलान, जानें RJD और कांग्रेस से क्या कहा

तेजप्रताप ने कहा कि मैं बिहार की जनता के लिए संघर्ष करता रहूंगा, मेरे विरोधी बहुत हैं, लेकिन जब वे आपकी मीडिया के जरिए मेरी बात सुनेंगे, तो उन्हें तकलीफ जरूर होगी;

Update: 2025-08-05 12:23 GMT

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिल रहा है। RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव आज एक बड़ा राजनीतिक ऐलान किया है। स्वतंत्र राजनीतिक पहचान 'टीम तेज प्रताप' और VVIP के बीच गठबंधन की घोषणा की है।

हमने काफी विकास कार्य किए हैं

वहीं तेज प्रताप यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि VVIP ही असली पार्टी है जबकि VIP बहरूपिया पार्टी है। वो बस एक नाम का सहारा लेकर घूम रहे हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने RJD और कांग्रेस को भी अपने साथ शामिल होने का न्योता भी दिया। वहीं उन्होंने आगे कहा कि हमारे सामने कई चुनौतियां हैं, जिसे पूरा बिहार और देश जानता है। मेरे साथ किस तरह अन्याय हुआ है, यह सभी को मालूम है। हमने महुआ से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है और वहां हमने काफी विकास कार्य किए हैं।

मैं तेजस्वी यादव को आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं देता हूं

बता दें कि तेजप्रताप ने इस दौरान आगे कहा कि मैं बिहार की जनता के लिए संघर्ष करता रहूंगा। मेरे विरोधी बहुत हैं, लेकिन जब वे आपकी मीडिया के जरिए मेरी बात सुनेंगे, तो उन्हें तकलीफ जरूर होगी। तेजस्वी यादव भी देख रहे होंगे, मैं उन्हें आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद देता हूं।

तेज प्रताप लगातार युवाओं के बीच सक्रिय

बता दें कि कुछ महीने पहले अनुष्का मामले को लेकर लालू ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया था। इसके बाद तेज ने टीम तेज प्रताप के नाम से अपना एक नया दल बनाया था। वहीं तेज प्रताप यादव पहले ही आरजेडी से दूरी बना चुके हैं और महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय या नए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। वे लगातार युवाओं के बीच सक्रिय हैं और अपने अलग एजेंडे को लेकर जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News