BIHAR: पुनौरा धाम में अमित शाह ने जानकी मंदिर का किया शिलान्यास...बिहार चुनाव का भी रखा ध्यान, विपक्ष को खरी-खोटी सुनाने में कोर कसर नहीं छोड़ी
882 करोड़ की लागत से बनी माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम में अमित शाह भव्य जानकी मंदिर का किया भूमिपूजन;
पटना। बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 50 एकड़ में फैले 882 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले भव्य जानकी मंदिर का भूमिपूजन किया। वहीं इस खास अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कई मौजूद रहे। नए मंदिर की डिजाइन अयोध्या के राम मंदिर से प्रेरित है, जिसकी ऊंचाई 156 फीट रखी गई है जबकि इसकी उंचाई राम मंदिर से 5 फीट कम है।
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
दरअसल, इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह ने समस्तीपुर से दिल्ली के लिए चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन तीर्थयात्रियों के लिए विशेष सुविधा के तौर पर शुरू की गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुनौराधाम में माता जानकी मंदिर के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास के बाद जनसभा में सबसे पहले मां जानकी का जयकारा लगाया। शाह ने कहा कि आप सभी लोग हाथ उठाकर बोलिए सियावर रामचंद्र की जय। शाह ने कहा कि यह मंदिर बिहार की सांस्कृतिक विरासत को नया आयाम देगा।
प्रभु श्री राम के करोड़ों भक्तों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश के लिए शुभ प्रसंग है। उन्होंने आगे कहा कि माता जानकी के मंदिर के निर्माण के लिए ही नहीं इस क्षेत्र के समग्र विकास का नींव डालने का काम हुआ है। आज मैं इसी मंच से माता जानकी प्रभु श्री राम के करोड़ों भक्तों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। यहां नीतीश बाबू ने पुनौराधाम मंदिर का करोड़ों रुपये से विकास शुरू कराने का काम किया है।
लालू यादव किसको बचाना चाहते हैं
वहीं अमित शाह ने कहा कि घुसपैठिए को मतदाता सूची से निकालना चाहिए या नहीं निकालना चाहिए। चुनाव आयोग को एसआईआर करना चाहिए या नहीं करना चाहिए। लालू यादव किसको बचाना चाहते हैं। पहली ड्राफ्ट वोटर सूची के बाद आरजेडी और कांग्रेस ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई। क्या इन लोगों को घुसपैठियों के वोट चाहिए। वे घुसपैठियों-बांग्लादेशियों को बचाना चाहते हैं। जो आपका रोजगार खा जाते हैं। वोट बैंक की राजनीति बंद कीजिए। मतदाता सूची का पुनरीक्षण पहली बार नहीं हो रहा है।
सीएम नीतीश ने कहा हमने 430 नई योजनाओं को मंजूरी दी है
बता दें कि मंदिर निर्माण में राजस्थान के विशेष बलुआ पत्थर (सैंड स्टोन) का उपयोग किया जाएगा। पूजन सामग्री के रूप में 21 तीर्थस्थलों की मिट्टी, 11 नदियों का जल और अयोध्या के हनुमान गढ़ी से विशेष ईंट लाई गई थी। वहीं इस खास मौके पर सीएम नीतीश ने कहा कि हम बिहार के लोगों को मुफ्त बिजली देने जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने बजट में बिहार का विशेष ध्यान रखा है। हमने 430 नई योजनाओं को मंजूरी दी है, जिन पर 50 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले बिहार में विकास का अभाव था।