BIHAR ELECTION: पीके ने 65 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, जानें इस लिस्ट में किस वर्ग का रखा ध्यान

Update: 2025-10-13 11:27 GMT

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में जहां गठबंधन के दल घटक दलों के सीटों के बंटवारों के माथापच्ची में लगे हैं तो वहीं दूसरी ओर पहली बार चुनावी मैदान में उतरी जन सुराज विधानसभा चुनाव को लेकर काफी एक्टिव है। जहां हाल ही पीके ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी किया था तो अब पीके ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जन सुराज पार्टी के 65 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है। बता दें कि इसके पहले प्रशांत किशोर की पार्टी ने 51 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। जन सुराज पार्टी बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है।


अब तक 116 उम्मीदवारों की जारी हुई लिस्ट

जन सुराज की पहली लिस्ट में (51) और दूसरी लिस्ट (65) उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। कुल मिला कर अब तक 116 (51+65=116) सीटों पर जन सुराज ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। 116 उम्मीदवारों में 25 आरक्षित सीट और 91 जनरल सीट है।

91 सामान्य सीट में 31 अतिपिछड़ा वर्ग

21 ओबीसी

21 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं।



 


Tags:    

Similar News