6 अक्टूबर के बाद हो सकती है बिहार चुनाव की घोषणा! EC ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, जानें क्या कहा
नई दिल्ली। बिहार चुनाव के लिए सभी पार्टी चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं। चुनाव की तारीखों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग छह अक्टूबर के बाद चुनाव तारीखों का ऐलान करेगा।
6 अक्टूबर के बाद हो सकती है चुनाव की घोषणा
दरअसल, चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव और सभी वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर छह अक्टूबर तक ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद मुख्य चुनाव आयुक्त बिहार आएंगे और चुनाव की औपचारिक घोषणा की जाएगी। माना जा रहा है कि उसके बाद ही चुनाव की औपचारिक घोषणा की जाएगी। अनुमान है कि बिहार चुनाव की घोषणा 6 अक्टूबर के बाद हो सकती है।
आयोग ने पत्र में लिखा ये
बता दें कि चुनाव आयोग ने इस पत्र में लिखा है कि उपर्युक्त विषयक प्रासंगिक पत्र (छायाप्रति संलग्न) का कृपया संदर्भ किया जाये जिसके माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के क्रम में पदाधिकारियों के स्थानांतरण/पदस्थापन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उक्त दिशा-निदेश का अनुपालन प्रतिवेदन दिनांक 05.10.2025 तक विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। अतः अनुरोध है कि भारत निर्वाचन आयोग से पदाधिकारियों के स्थानांतरण/पदस्थापन से संबंधित दिशा-निर्देश का अनुपालन हेतु सभी संबंधित को निदेशित करने की कृपा की जाये।